UP News: आज कल सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए युवा किसी भी हद तक चले जाते हैं. उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली 2 लड़कियां, परी और महक को भी सोशल मीडिया पर फेमस होने का चस्का लग गया. मगर उन्होंने इसके लिए जो रास्ता अपनाया, वह बेहद आपत्तिजनक था.
ADVERTISEMENT
जानिए परी और महक ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कैसी रील बनाई?
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 2 लड़कियों की रील वायरल हो रही थी. इस रील में दोनों लड़कियां बेहद भद्दी और अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं. वह वीडियो में अश्लील इशारे भी कर रही थीं. ये रील लगातार सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही थीं और खूब वायरल भी हो रही थीं.
सोशल मीडिया पर भी इन रील्स को लेकर भारी विवाद था. लोग पुलिस को टैग करके, इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग तक कर रहे थे. दरअसल ये रील्स-वीडियो संभल की रहने वाली 2 लड़कियां बना रही थीं.
ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर का कासिम पठान शबाब का काम बता हिंदू लड़कियों के साथ खेलता था गंदे खेल, मोबाइल में मिले 18 अश्लील वीडियो!
परी और महक गाली देते और अश्लील इशारे करते हुए बनाती थीं रील
संभल जिले के असमोली थाना इलाके में शहवाजपुर गांव स्थित है. यहां रहने वाली परी और महक ने इंस्टाग्राम पर MEHAKPARI143 नाम की आईटी बनाई. इसी से लगातार ये दोनों अश्लील भाषा,अश्लील इशारे और गाली गलौच वाली वीडियो रील बनाकर अपलोड कर रही थीं.
पुलिस ने लिया एक्शन
बता दें कि मामले की जानकारी असमोली पुलिस को भी लगी. सीओ कुलदीप सिंह के संज्ञान में मामला पहुंचा तो सीओ ने थाना पुलिस को फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और परी-महक के खिलाफ BNS की धारा 296(B) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया. बता दें कि mehakpari143 के अभी सिर्फ 1450 फॉलोअर्स हैं. अभी तक इनकी तरफ से 81 पोस्ट ही किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: एक तौलिया ने लव मैरिज करने वाले झांसी के प्रेम और राधा की जिंदगी बर्बाद की, ऐसा क्या हुआ कि युवती ने छोड़ दी दुनिया?
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर सीओ कुलदीप सिंह ने बताया, शहवाजपुर कलां गांव की 2 लड़कियां महक और परी इस तरह की रील बना रही थीं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसमें 2 अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
