रामपुर में शादी के बाद सुहागरात के वक्त दूल्हे ने दुल्हन को दे दी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट, फिर मचा जमकर बवाल 

Rampur News: रामपुर में सुहागरात पर हंगामा! पति ने दुल्हन को दी प्रेग्नेंसी किट, शक पर भड़की पत्नी ने मायके वालों को बुलाया. दोस्तों की गलत सलाह के बाद दूल्हे ने मांगी माफी.

Rampur News (Representative Image)

यूपी तक

14 Jul 2025 (अपडेटेड: 14 Jul 2025, 01:35 PM)

follow google news

Rampur News: रामपुर जिले से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक गांव में सुहागरात के दौरान उस वक्त बड़ा हंगामा हो गया, जब दूल्हे ने अपनी दुल्हन को प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दे दी. इसे देखकर दुल्हन बुरी तरह भड़क उठी और बिना देर किए अपने मायके फोन कर दिया, जिसके बाद घरवाले ससुराल पहुंच गए. दरअसल, शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन को चक्कर आया और इसी को लेकर दूल्हे के मन में शक पैदा हो गया था. 

यह भी पढ़ें...

दोस्तों ने दी थी गलत सलाह

'हिंदुस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शनिवार की है जब एक युवक की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई. बारात लौटने के बाद शाम को जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो शादी की थकावट, गर्मी और उमस के कारण उसे चक्कर आ गया. दुल्हन को चक्कर आता देख दूल्हा घबरा गया. उसने तुरंत अपने कुछ दोस्तों से इस बारे में बात की, जिन्होंने मजाक में कहा कि यह गर्भवती होने का लक्षण हो सकता है. इसी भ्रम में आकर दूल्हा रात को ही गांव के एक परिचित मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट खरीद लाया और अपने पास रख ली. 

किट देखते ही भड़की दुल्हन

सुहागरात पर जैसे ही पति ने दुल्हन को प्रेग्नेंसी किट दी और जांच करने को कहा वह अपना आपा खो बैठी. उसने बिना कोई सवाल-जवाब किए तुरंत अपनी भाभी को फोन किया और बताया कि उसका पति उस पर शक कर रहा है और कह रहा है कि उसका किसी से कोई संबंध रहा होगा. भाभी ने बात को गंभीरता से लिया और पूरे मामले की जानकारी परिवार को दी. कुछ ही देर में दुल्हन के मायके वाले भी ससुराल पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में गहमा-गहमी बढ़ गई. 

दो घंटे चली पंचायत फिर दूल्हे ने मांगी माफी

बेटी के ससुराल पहुंचते ही दूल्हे के परिजनों से मायके वालों की नोंकझोक शुरू हो गई. मामला बिगड़ता देख गांव के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पंचायत बुलाई. पंचायत में शुरू में काफी गहमा-गहमी रही. दुल्हन अपनी बात पर अड़ी रही कि दूल्हे ने उस पर संदेह किया है ऐसे में यह रिश्ता आगे कैसे चलेगा. वहीं, दूल्हे ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब उसने किसी दुर्भावना से नहीं, बल्कि गलती से हो गया था. 

अंत में दूल्हे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दुल्हन और उसके परिजनों से माफी मांगी. उसने पंचायत में सार्वजनिक रूप से कहा कि वह आगे से ऐसा कोई व्यवहार नहीं करेगा. उसने बताया कि कैसे उसके दोस्तों ने उसे गलत सलाह दी और वह नासमझी में उसे सच मान बैठा. इसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए और मामला सुलझा लिया गया. 

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी से संपर्क, संजीव जीवा का शूटर…STF ने मुजफ्फरनगर में जिस शाहरुख पठान को ढेर किया, कौन था ये?

 

    follow whatsapp