बुलंदशहर में अर्धनग्न नेता राहुल बाल्मीकि साथ पकड़ी गई महिला ने अब कही जबरन पैंट उतरवाने वाली बात

Bulandshahr BJP Leader Viral Video: बुलंदशहर वायरल वीडियो मामले में नया मोड़! महिला ने BJP नेता राहुल बाल्मीकि के साथ जबरन वीडियो बनाने, ब्लैकमेलिंग और ₹3 लाख ऐंठने का आरोप लगाते हुए 6 लोगों पर FIR कराई. महिला को राहुल बाल्मीकि के लापता होने की चिंता.

Bulandshahr BJP Leader Viral Video

मुकुल शर्मा

14 Jul 2025 (अपडेटेड: 14 Jul 2025, 08:38 PM)

follow google news

Bulandshahr BJP Leader Viral Video: बुलंदशहर में पूर्व भाजपा नेता राहुल बाल्मीकि का श्मशान घाट के पास शादीशुदा महिला संग अर्धनग्न अवस्था में वीडियो वायरल मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. बता दें कि वायरल वीडियो में जो महिला नजर आ रही है उसने बड़ा कदम उठाया है. जानकारी मिली है कि महिला ने गांव के ही छह लोगों पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. महिला ने अब दावा किया है कि वीडियो में जो कुछ दिख रहा है, वह जबरन कराया गया था और असे व राहुल बाल्मीकि को ब्लैकमेल करने की साजिश के तहत यह सब किया गया.

यह भी पढ़ें...

पीड़िता ने एफआईआर में क्या बताया?

पीड़िता की ओर से जो एफआईआर दर्ज कराई गई है उसमें बताया गयाहै कि यह घटना सात-आठ महीने पुरानी है और वह राहुल वाल्मीकि के साथ बीते लंबे समय से रिश्ते में थी. उसके पति और राहुल के परिजनों को भी इस रिश्ते की जानकारी थी और किसी को इससे कोई आपत्ति नहीं थी. महिला का आरोप है कि कुछ लोग इस रिश्ते को लेकर उन्हें बार-बार परेशान कर रहे थे और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे.

महिला ने और क्या बताया?

आपको बता दें कि महिला का आरोप है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह जबरन बनाया गया था. महिला के अनुसार, वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अश्लील हरकत करने को मजबूर किया और डियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की कोशिश की. 

राहुल वाल्मीकि की जबरन उतरवाई गई पेंट?

महिला का दावा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने राहुल वाल्मीकि को उनकी पेंट उतरवाने के लिए मजबूर किया था और फिर वीडियो बना लिया. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि वीडियो वायरल शेयर करने से पहले इन लोगों ने कई बार पैसे लिए. जब हाल ही में तीन लाख रुपये नहीं मिले, तो वीडियो को वायरल कर दिया गया. महिला का यह भी कहना है कि जिन लोगों ने वीडियो बनाया, उन्होंने उसके संग रेप का प्रयास भी किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपमानित किया था. 

महिला को अब है ये चिंता

महिला ने अब राहुल बाल्मीकि की चिंता जताई है. महिला ने आशंका जताते हुए कहा है कि राहुल बाल्मीकि एक सप्ताह से लापता हैं और कहीं उनके साथ कुछ हो न गया हो. महिला ने कहा है कि अगर राहुल को कुछ हो तो इसके जिम्मेदार वो लोग होंगे जिनके खिलाफ उसने केस दर्ज कराया है. मालूम हो कि महिला ने छह लोगों पर केस दर्ज कराया है, जिनमें तीन नामजद और तीन अज्ञात हैं. 

पुलिस ने क्या कहा?

बुलंदशहर के एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपों की कानूनी दृष्टि से समीक्षा की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

जिनपर आरोप दर्ज हुआ वो कौन?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन 6 लोगों पर महिला ने आरोप लगाए हैं उनमें गांव का प्रधान भी शामिल है. अन्य तीन आरोपियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं बुलंदशहर में भाजपा के पूर्व नेता राहुल बाल्मीकी जो श्मशान घाट पर अर्धनग्न हालत में महिला संग मिले थे?

 

    follow whatsapp