UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नावेद उर्फ कासिम पठान नाम के युवक पर चौंका देने वाले आरोप लगे हैं. एक हिंदू युवती सामने आई है और उसने कासिम पठान पर जो-जो आरोप लगाए हैं, उसने शाहजहांपुर पुलिस को भी चौंका दिया है. जानिए कासिम पठान का ये मामला क्या है?
ADVERTISEMENT
कासिम पठान के कांड जान दंग रह जाएंगे
हिंदू युवती सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. वहां शिव वर्मा नाम के युवक ने उसे मैसेज किए. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर ही दोस्ती हुई. युवक ने सोशल मीडिया पर अपने कई फोटो लगा रखे थे. माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर युवक के कई फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या के होटल रूम-103 में गए देवरिया का आयुष गुप्ता और बाराबंकी की युवती, दोनों जिंदा बाहर नहीं आए, क्या हुआ अंदर?
धीरे-धीरे युवती और शिव वर्मा की दोस्ती अच्छी होती चली गई. दोनों करीब आ गए. फिर दोनों में प्यार हो गया. एक दिन युवक ने युवती को मिलने के लिए बुला लिया. वहां उसने युवती के साथ रेप किया. आरोप है कि वहां एक कैमरा भी लगा हुआ था, जिसमें आरोपी युवक ने सारी वीडियो रिकॉर्ड कर ली.
फिर सामने आई शिव वर्मा की असल सच्चाई
पीड़िता के मुताबिक, जिसे वह शिव वर्मा समझ रही थी, दरअसल वह नावेद उर्फ कासिम पठान था. युवती के मुताबिक, रेप के बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. फिर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. मगर तब तक उसे ये नहीं पता चला कि उसका असली नाम नावेद उर्फ कासिम पठान है. उसने एक कमरा किराए पर भी ले लिया और वहां पिछले 2 सालों से उसे ब्लैकमेल करके, उसका रेप करता रहा. उसका भाई भी उसके साथ गलत काम करता रहा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ महीनों तक गलत काम करते रहे.
युवती का आरोप है कि 3 महीने पहले अचानक उसके हाथ आरोपी का मोबाइल लग गया. युवती का दावा है कि उसके मोबाइल से पता चला कि उसका असल नाम नावेद उर्फ कासिम पठान था. ये एक पूरा संगठित गिरोह है. इसमें आरोपी का भाई कैफ और उसका दोस्त अकील भी शामिल है.
मोबाइल में कई लड़कियों के अश्लील वीडियो
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के मोबाइल में कई हिंदू लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो हैं. जिस तरह से उसे जाल में फंसाया गया था, वैसे भी कई लड़कियों को इन्होंने अपने जाल में फंसाया है.
ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ के मंदिर में 45 साल का मतलूब अहमद राजीव बन क्यों कर रहा था 20 साल की युवती से शादी? कारण जान चौंक जाएंगे
पीड़िता का कहना है कि पिछले 2 सालों से आरोपियों ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है. युवती का ये भी कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई भी की. जब उसकी सच्चाई सामने आ गई तो उसने उसपर नमाज पढ़ने, कलमा पढ़ने और मुसलमान बनने का प्रेशर बनाया. पीड़िता का आरोप है कि उसका पूरा परिवार इसमें शामिल है.
‘ये हमारे लिए शबाब का काम’
पीड़िता का कहना है कि जब उसने आरोपियों से पूछा कि वह ये सब क्यों करते हैं तो मुख्य आरोपी नावेद उर्फ कासिम पठान ने उससे कहा कि हिंदू लड़कियों से संबंध बनाना हमारे लिए शबाब का काम है. युवती ने अब हिंदू संगठनों की मदद ली और पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की.
लिया गया सख्त एक्शन
बता दें कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. पुलिस ने नावेद उर्फ कासिम पठान, उसका भाई कैफ, पिता असलम और मां उजमा और दोस्त अकील के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, धर्म परिवर्तन समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी नावेद उर्फ कासिम पठान को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें: ख्वाजा शमशुज्जमा को प्रिंस राठौर समझ युवती उसके करीब आई, जब तक पचा चली सच्चाई तब तक हो गई देर, लखनऊ में आगे क्या हुआ?
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर राजेश द्विवेदी (एसपी) ने बताया, युवती का आरोप है कि 2 सालों से युवक झांसा देकर, रेप कर रहा है. उसके परिजन धर्म परिवर्तन का प्रेशर बना रहे हैं. केस दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी गिरफ्तार है.
ADVERTISEMENT
