UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के बीच अब बारिश की एंट्री होने जा रही है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने से 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी. बारिश का यह दौर पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी में भी देखने को मिलेगा.इस दौरान 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ जाएगी.
ADVERTISEMENT
आगरा से शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 जनवरी की सुबह पश्चिमी यूपी के आगरा मंडल से बारिश का सिलसिला शुरू होगा.यह विक्षोभ काफी सक्रिय है जिसका असर मध्य यूपी और फिर पूर्वी यूपी की ओर बढ़ेगा.राजधानी लखनऊ सहित अवध के इलाकों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. यूपी के जिन क्षेत्रों में बारिश हो सकती है उनमें पश्चिमी यूपी में मेरठ, आगरा, झांसी और पूर्वी यूपी में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी के जिलों में मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना है.
बारिश के साथ-साथ मौसम विभाग ने 30 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी है. कुछ जिलों में मध्यम आकार के ओले भी गिर सकते हैं. ओलावृष्टि और बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट आने की उम्मीद है जिससे दिन में भी ठिठुरन महसूस होगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बदलाव अगले तीन दिनों तक प्रभावी रहेगा. इसके बाद ही आसमान साफ होने की उम्मीद है. बारिश की वजह से विजिबिलिटी कम रह सकती है.इसलिए वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही ओलावृष्टि किसानों की फसल खासकर सरसों और गेहूं के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है.
ADVERTISEMENT









