उन्नाव रेप कांड में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को न सिर्फ रोक दिया बल्कि उसे पूरी तरह निरस्त कर दिया है. कुलदीप सिंह को लेकर आए इस फैसले के बाद इस केस की रेप पीड़िता ने खुद यूपी Tak के कैमरे पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. इस बीच यूपी Tak के गौरव पांडेय ने अब कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या से खास बातचीत की. इस दौरान ऐश्वर्या ने दावा किया कि उनके पिता के खिलाफ पिछले आठ सालों से एक ऐसी कहानी गढ़ी गई जो पूरी तरह सच नहीं है. ऐश्वर्या ने कहा कि वह एक बेटी के तौर पर सच सामने लाना चाहती हैं.
ADVERTISEMENT
यहां देखें पूरा इंटरव्यू
ऐश्वर्या ने अपने पिता का पक्ष रखते हुए कही ये बातें
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने कहा कि ' हमें 4 हफ्ते की मोहलत मिली थी कि हम अपनी बात सुप्रीम कोर्ट के सामने रख सकें. इस दौरान ऐश्वर्या ने कहा कि वह चाहती हैं कि जैसे इस केस में उनके खिलाफ मीडिया ट्रॉयल हुई है बिना फैक्ट जानें उसका प्रभाव सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ना पड़े और उन्हें न्याय मिले. ऐश्वर्या ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले आठ सालों से मीडिया ने जो कहानी दिखाई है वह बेहद डिस्टॉर्टेड और एकतरफा है. मैं भी एक बेटी हूं. अगर मुझे भी वैसी ही दर्दनाक कहानी सुनाई जाती तो शायद मैं भी ट्विटर पर गालियां लिखती. लेकिन अब वक्त आ गया है कि लोग सच और तथ्यों को जानें. ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि जिस परिवार ने उन पर आरोप लगाए हैं उनसे उनकी साल 2000 से राजनीतिक और व्यक्तिगत दुश्मनी रही है.
ऐश्वर्या ने कहा कि 2015 के दिसंबर महीने में प्रधानी का चुनाव था. इस दौरान इन लोगों ने पैलेट छपवाया कि ये प्रधानी का चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इस चुनाव में मेरे घर की ही एक चाची प्रधान के तौर पर चुनी गईं. इसके बाद रेप पीड़िता पक्ष के लोगों ने 20 तारीख को फर्स्ट टाइम कंप्लेन दर्ज करवाया कि शशि सिंह और उनकी बेटी ने फोन करके बुलाया था. इस दौरान तीन लड़कों ने मिलकर उनके साथ गलत काम किया जिसमें शशि सिंह का बेटा भी शामिल था. इसके बाद पीड़िता के चाचा ने शशि सिंह के बेटे से शादी की बात कही लेकिन उन्होंने मना कर दिया. फिर गुस्से में पूरे परिवार पर गैंगरेप का मुकदमा लिखवा दिया गया. ऐश्वर्या के मुताबिक उनके पिता का दोष सिर्फ इतना था कि उन्होंने पंचायत में बुजुर्ग होने के नाते कहा था कि घर की महिलाओं का नाम ऐसे मुकदमों में शामिल नहीं करना चाहिए.
इसके बाद मुख्यमंत्री को एक चिठ्ठी लिखी जाती है जिसमें शशि सिंह के खिलाफ आरोप लगाए जाते हैं कि उन्होंने घर पर बुलाया था. इस दौरान 3 लड़को ने गैंगरेप किया. इसके साथ ही आखिर की लाइन में ये भी लिखा गया कि चार तारीख को कुलदीप सिंह सेंगर ने भी मेरे साथ दो बजे ऐसा-ऐसा किया है. इसके बाद इस केस की इन्वेस्टिगेशन स्टार्ट होती है. ऐश्वर्या ने कहा कि 'शुरुआत में दो बजे घटना का समय बताया गया. फिर जब हमारे पास उस वक्त की लोकेशन और फोटो के सबूत मिले तो कहानी बदलकर शाम 6 बजे की कर दी गई. ऐश्वर्या का कहना है कि बाद में फर्दर इन्वेस्टिगेशन के नाम पर आरोप लगाया गया कि विधायक हर शनिवार-रविवार बुलाते थे और उन्होंने MMS बना रखा था. हालांकि जांच में ऐसा कोई भी डिजिटल साक्ष्य या वीडियो नहीं मिला.
लोकेशन और विटनेस पर सीबीआई पर सवाल
सीबीआई की जांच पर सवाल उठाते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पिता की लोकेशन घटना स्थल से 15-20 किलोमीटर दूर थी.उन्होंने कहा कि यह तर्क देना कि फोन कहीं और था और इंसान कहीं और गलत है. सीबीआई ने उन गवाहों के बयान जानबूझकर हटा दिए जो उस वक्त मेरे पिता के साथ मौजूद थे. बाद में हमने उन्हीं गवाहों को डिफेंस विटनेस के तौर पर पेश किया.
उम्र को लेकर एम्स की रिपोर्ट का दावा
पीड़िता की उम्र को लेकर चल रहे विवाद पर ऐश्वर्या ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा 'विपक्ष कहता है कि रिपोर्ट पुरानी है. लेकिन एम्स की मेडिकल रिपोर्ट में साफ लिखा है कि घटना के समय पीड़िता की उम्र 18 साल से ऊपर थी. जनता को गुमराह किया जा रहा है कि वह नाबालिग थी.' ऐश्वर्या ने भावुक होते हुए कहा कि अगर उन्हें भी एकतरफा और दर्दनाक कहानी सुनाई जाती तो वह भी शायद ट्विटर पर गालियां लिखतीं. लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तथ्यों को देखें. उन्होंने कहा कि उनके पिता को बिना फैक्ट जाने अपराधी मान लिया गया. जबकि वे अभी भी न्याय के लिए लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर एक्ट केस में मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से मिल गई राहत पर ये चीज करनी पड़ेगी फॉलो
ADVERTISEMENT









