दिवाली से पहले कौशांबी में मुन्ना अग्रहरि और उनकी बुजुर्ग मां की एक ही दिन के अंदर हुई मौत, फिर ये पता चला

UP News: दिवाली के मौके पर कौशांबी से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक ही दिन में मां-बेटे की मौत से सनसनी मच गई.

Kaushambi news

अखिलेश कुमार

19 Oct 2025 (अपडेटेड: 19 Oct 2025, 11:58 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिवाली से एक दिन पहले दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक ही दिन में मां-बेटे की मौत हो गई, जिससे परिवार में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं. दरअसल यहां रहने वाले एक शख्स की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई. जैसे ही बेटे की मौत की खबर मां को मिली, मां सदमे में आ गई और उसने भी प्राण त्याग दिए. मां-बेटे की मौत से क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई.

यह भी पढ़ें...

मुन्ना अग्रहरि और उनकी बुजुर्ग मां की हुई मौत

ये दर्दनाक मामला कौशांबी के देकि कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार से सामने आया है. यहां मुन्ना अग्रहरि अपने परिवार के साथ रहते थे. यहां उनका कारोबार था. 50 साल के मुन्ना की पिछले दिनों अचानक तबीयत खराब हो गई थी. उनका इलाज प्रयागराज के अस्पताल में चल रहा था.

इलाज के दौरान मुन्ना अग्रहरि को ब्रेन हेमरेज हुआ और उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. तभी परिजनों ने मुन्ना की बुजुर्ग मां 75 वर्षीय तारा देवी को बेटे की मौत की जानकारी दे दी.

बुजुर्ग मां ने भी तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि जैसे ही बुजुर्ग मां तारा देवी को बेटे की मौत की जानकारी मिली, वह जोर-जोर से रोने लगी. इसी दौरान बुजुर्ग मां को सदमा लगा और उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. परिजन फौरन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. मगर देखते ही देखते तारा देवी की भी मौत हो गई.

जैसे ही परिजनों और क्षेत्रवासियों को मुन्ना अग्रहरि के साथ-साथ उनकी मां तारा देवी की भी मौत की खबर लगी, देवी गंज कस्बे समेत पूरे क्षेत्र में मातम छा गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मां-बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

    follow whatsapp