मुलायम के बेटे प्रतीक पहुंचे बद्रीनाथ के ब्रह्मकपाल, किया माता-पिता का पिंडदान

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव आज यानी बुधवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे. यहां ब्रह्मकपाल पहुंचकर उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और अपनी मां साधना यादव का पिंडदान किया.

यूपी तक

11 Oct 2023 (अपडेटेड: 11 Oct 2023, 10:11 AM)

follow google news

Prateek Yadav News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव आज यानी बुधवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे. यहां ब्रह्मकपाल पहुंचकर उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और अपनी मां साधना यादव का पिंडदान किया. बता दें कि इस समय श्राद्ध पक्ष का समय चल रहा है. ऐसे में हर कोई बद्रीनाथ धाम में पहुंचकर अपने पितरों का पिंडदान करवा रहा है. मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव भी बद्रीनाथ धाम इसी मकसद के साथ पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें...

इस अवसर पर बात करते हुए प्रतीक ने कहा है कि पिछले साल उनके माता और पिता का निधन हो गया था, इस सिलसिले में उन्होंने आज पिंडदान किया है. उन्होंने कहा कि पिंडदान करने के बाद वह भगवान बद्री विशाल का दर्शन करने जा रहे हैं.

ऐसी मान्यता है कि बद्रीनाथ धाम का ब्रह्मकपाल वह तीर्थ है, जहां भगवान शिव को ब्रह्म हत्या से मुक्ति मिली थी. तब से ही आज तक यहां पर लोग अपने पितरों के मोक्ष की कामना करने के लिए आते हैं.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले मुलायम सिंह यादव का पिछले साल 10 अक्टूबर को बीमारी के चलते 82 साल की उम्र में निधन हो गया था.

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक किसान परिवार में 22 नवंबर 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव ने राज्य का सबसे प्रमुख सियासी कुनबा भी बनाया. यादव 10 बार विधायक रहे और सात बार सांसद भी चुने गए. वह तीन बार (वर्ष 1989-91, 1993-95 और 2003-2007) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और 1996 से 98 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे. एक समय उन्हें प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर भी देखा गया था.

(कमल नयन के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp