गैंगस्टर एक्ट केस में मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से मिल गई राहत पर ये चीज करनी पड़ेगी फॉलो

UP News: सुप्रीम कोर्ट से मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को लेकर बड़ी और राहतभरी खबर आई है. सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को बड़ी राहत दी है.

UP News

संजय शर्मा

13 Jan 2026 (अपडेटेड: 13 Jan 2026, 12:39 PM)

follow google news

UP News: सुप्रीम कोर्ट से बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य (विधायक) अब्बास अंसारी को बड़ी राहत मिली है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और जस्टिस बागची की बेंच ने अब्बाल अंसारी को अंतरिम जमानत दे दी है. बता दें कि गैंगस्टर एक्ट में अब्बास अंसारी को ये बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए ये भी निर्देश दिए हैं कि अब्बास अंसारी को उत्तर प्रदेश से बाहर जाते समय पुलिस को सूचना देनी होगी.

यह भी पढ़ें...

राहत मिलने का सिलसिला जारी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अंसारी परिवार के लिए कुछ राहत भरी खबरें भी सामने आ रही हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट ने अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता को भी बहाल कर दिया था. दरअसल हेट स्पीच मामले में अब्बास को 3 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद अब्बास की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

अंसारी परिवार मामले को लेकर हाईकोर्ट गया था. हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी को मिली 3 साल की सजा को रद्दा कर दिया था. इसी के साथ अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता भी बहाल कर दी गई थी.

ओपी राजभर की पार्टी से विधायक हैं अब्बास अंसारी

आपको बता दें कि अब्बास अंसारी माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे हैं. इनके चाचा अफजाल अंसारी गाजीपुर से सपा सांसद हैं. अब्बास अंसारी योगी आदित्याथ सरकार में शामिल ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से विधायक हैं. वह मऊ विधानसभा सीट से एमएलए हैं.

    follow whatsapp