मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने उठाया, लखनऊ में क्या-क्या हुआ सब जानिए

पूर्व माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. उन पर गैंगस्टर एक्ट में जब्त संपत्ति को छुड़ाने के लिए मां अफशां अंसारी के फर्जी दस्तखत करने का आरोप है. जानें इस मामले से जुड़ी हर जानकारी.

उमर अंसारी और मुख्तार अंसारी

संतोष शर्मा

• 12:05 AM • 04 Aug 2025

follow google news

पूर्व माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक गाजीपुर पुलिस ने उन्हें लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से हिरासत में लिया. यह कार्रवाई गाजीपुर में दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले के संबंध में की गई है. इस गिरफ्तारी से मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. 

यह भी पढ़ें...

क्या है गिरफ्तारी की वजह?

गाजीपुर पुलिस ने उमर अंसारी पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी का एक नया मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक यह मामला मुख्तार अंसारी की पत्नी और उमर की मां अफशां अंसारी की गैंगस्टर एक्ट में जब्त हुई प्रॉपर्टी से जुड़ा है.

उमर अंसारी ने अपनी मां अफशां अंसारी के नाम पर एक जब्त प्रॉपर्टी को रिलीज कराने के लिए गाजीपुर कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में लगे दस्तावेजों पर अफशां अंसारी के दस्तखत थे. पुलिस का दावा है कि जांच में पता चला कि ये दस्तखत फर्जी थे और उनकी मां के असली दस्तखत से मेल नहीं खाते थे. 

आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर भी इनाम है और उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है. पुलिस का मानना है कि ऐसी स्थिति में उनके द्वारा खुद दस्तावेजों पर दस्तखत करना और उन्हें बेटे को देना संभव नहीं था. 

वकील भी मामले में नामजद

गाजीपुर पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है, बल्कि उनके वकील लियाकत अली को भी धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने का आरोपी बनाया है. मोहम्मदाबाद थाने में दर्ज FIR के अनुसार, उमर अंसारी और उनके वकील लियाकत अली ने मिलकर यह साजिश रची. उन्होंने जानबूझकर अफशां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर करके कोर्ट में याचिका दायर की, ताकि कोर्ट को गुमराह कर अवैध लाभ लिया जा सके. इस कृत्य को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है. पुलिस के सूत्रों के अनुसार, उमर अंसारी को लखनऊ से गाजीपुर ले जाया गया है.

    follow whatsapp