Train Cancellations Update: भारतीय रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाने और उन्हें समयबद्ध तरीके से चलाने के लिए अपने बुनियादी ढांचे को लगातार अपडेट कर रही है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर गोंडा-गोंडा कचहरी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन बिछाने का कार्य शुरू होने जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस काम के लिए 18 फरवरी से 19 मार्च 2026 तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इसके बाद 20 मार्च को मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. इस निर्माण कार्य के चलते दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कई के मार्ग बदले गए हैं.
ADVERTISEMENT
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
मेगा ब्लॉक के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई की ओर जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
मुंबई/पुणे रूट: 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर (15 मार्च), 12597 गोरखपुर-CSMT (17 मार्च), 15029 पुणे-गोरखपुर (19 मार्च).
दिल्ली/छपरा रूट: 15133 छपरा-आनंद विहार (16 मार्च), 15273 रक्सौल-आनंद विहार (18-20 मार्च).
लोकल/पैसेंजर ट्रेनें: वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस (3-20 मार्च), गोंडा-सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर (2-20 मार्च)और अयोध्या-मनकापुर मेमू गाड़ियां (16-20 मार्च).
अन्य: गोरखपुर-ऐशबाग, गोमतीनगर-छपरा और गोरखपुर-बढ़नी जैसी ट्रेनें भी मार्च के मध्य में निरस्त रहेंगी.
इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग
काम के दौरान ट्रेनों को पूरी तरह बंद न करके उन्हें वैकल्पिक रूट से चलाया जाएगा ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो.
अयोध्या होकर: बरौनी-जम्मूतवी, पनवेल-गोरखपुर, और अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस को गोंडा के बजाय अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाया जाएगा.
प्रयागराज/वाराणसी होकर: दरभंगा-नई दिल्ली (12565) और मथुरा-छपरा (15110) जैसी गाड़ियां ऐशबाग-बाराबंकी के स्थान पर वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलेंगी.
लखनऊ होकर: आनंद विहार-कामाख्या (15622) और अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को सीतापुर के बजाय लखनऊ (NR)-बाराबंकी-अयोध्या रूट पर डायवर्ट किया गया है.
परिचालन सुगमता के लिए बड़ा कदम
रेलवे का उद्देश्य इस तीसरी लाइन के प्रावधान से ट्रेनों की क्रॉसिंग के कारण होने वाली देरी को समाप्त करना है. तीसरी लाइन बनने के बाद इस रूट पर मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों का संचालन अलग-अलग ट्रैक पर सुगमता से हो सकेगा जिससे समय की भारी बचत होगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले रेल मदद हेल्पलाइन 139 या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ट्रेन की स्थिति चेक कर लें.
ADVERTISEMENT









