ताजमहल देखने आई स्पेनिश महिला को बंदर ने काटा, डरी-सहमी रोने लगी महिला, देखें

बंदर ने महिला पर्यटक के पैर में काटकर घायल कर दिया. महिला के पैर से खून निकलने लगा. ये देख मौके पर मौजूद लोगों ने…

अरविंद शर्मा

• 03:20 PM • 19 Sep 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

बंदर ने महिला पर्यटक के पैर में काटकर घायल कर दिया. महिला के पैर से खून निकलने लगा.

ये देख मौके पर मौजूद लोगों ने महिला पर्यटक को फर्स्ट एड दिया.

घायल हालत में महिला ताजमहल से रवाना हुई. बंदर के हमले से महिला पर्यटक दहशत में आ गई.

ताजमहल में बंदरों के आतंक के आगे हर कोई मानो बेबस हो चुका है.

बंदरों को ताजमहल से भगाने के लिए एएसआई के कर्मचारियों की ड्यूटी तक लगा दी गई है.

अभी कुछ दिन पहले पर्यटकों ने तमिलनाडु से आए पर्यटक शाहीन रशीद की पीठ में बन्दर ने काट खाया था.

इसके अलावा भी बंदर कई पर्यटकों को अपना शिकार बना चुके हैं.

बंदर जब तक एएसआई कर्मचारियों पर भी हमला कर देते हैं.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद ने बताया कि बंदरों की समस्या बहुत गंभीर है.

पढ़िए पूरी खबर…

    follow whatsapp