बारिश से गल गए कई पुतले, लखनऊ, कानपुर समेत प्रदेश में ऐसा है ‘रावण दहन’ से पहले का हाल

विजयादशमी पर रावण दहन की धूमधाम तैयारियों के बीच बारिश ने खलल डाल दिया है. लखनऊ और कानपुर, गौतमबुद्ध नगर समेत कई शहरों में रावण…

यूपी तक

• 11:18 AM • 05 Oct 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

विजयादशमी पर रावण दहन की धूमधाम तैयारियों के बीच बारिश ने खलल डाल दिया है.

लखनऊ और कानपुर, गौतमबुद्ध नगर समेत कई शहरों में रावण के पुतले को मैदान में खड़ा कर दहन की तैयारियों कर ली गई थीं.

इधर बारिश से कागज से बने रावण गल गए. कानपुर में परेड ग्राउंड के रावण का हाल हुआ बेहाल.

तेज बारिश के बाद रावण के गलने से श्रीरामलीला सोसाइटी परेड कानपुर में रावण दहन पर संशय हो गया है.

वहीं कानपुर में श्री छावनी रामलीला कमेटी ने पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.

कानपुर के गोविंद नगर पार्क में भारी बारिश और हवा से रावण का पुतला बर्बाद हो गया है.

कानपुर में परेड ग्राउंड का पुतला पूरी तरह गीला हो गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इधर लखनऊ में पीजीआई कोतवाली के एल्डिको उद्यान-2 में दुर्गा पंडाल गिर गया.

ऐशबाग में सालो से होने वाले रामलीला मैदान में चारों तरफ पानी भर गया है.

पानी भरने से रामलीला में होने वाले मंचन पर संशय है.

रावण दहन से पहले ही अलीगंज में जगह -जगह बनाए गए रावण पानी में पूरी तरह डूब गए है.

ग्रेटर नोएडा पी-3 के रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बारिश की भेंट चढ़ गए हैं.

यहां जानें मौसम का हाल…

    follow whatsapp