UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की है. बताया जा रहा है कि पिता 5वीं शादी करने जा रहा था. वह अपनी सारी संपत्ति अपनी 5वीं पत्नी के नाम करना चाहता था. इसी को लेकर बेटे ने अपने पिता को मार डाला. पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
मंसूर खान को मारी गई थी गोली
ये सनसनीखेज मामला बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के हड़हा गांव से सामने आया है. यहां बीते 27 सितंबर की रात मंसूर खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव खेत मे बने घर में मिला था, जिसके बाद मृतक के ही बेटे ने पुलिस को सूचना दी और हत्या की एफआईआर दर्ज कराई. मामले के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन भी कर दिया गया.
पुलिस जांच में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. सामने आया कि मृतक के जिस बेटे ने केस दर्ज करवाया था, उसी ने अपने पिता की हत्या की थी. पुलिस ने हत्यारे बेटे मासूक खान को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई.
6 बीघा जमीन को लेकर था विवाद
पूछताछ में आरोपी ने बताया, उसके दादा ने 6 बीघा कीमती जमीन उसके नाम कर दी थी. पिता ने वादा किया था कि वह मारने से पहले अपनी जमीन उसके नाम कर देंगे. मगर वह जमीन नाम नहीं कर रहे थे. इसके बाद आरोपी बेटे के सहयोगी इकबाल हुसैन ने उसे भड़का दिया और बताया कि उसका पिता अब 5वीं शादी करने जा रहा है. वह उस महिला के नाम संपत्ति कर देंगे.
आरोपी बेटे ने बताया कि उसके सहयोगी ने ही उसे कट्टा-कारतूस मुहैया कराया. इसके बाद 27 सितंबर के दिन मौका पाकर ही उसने पिता के सीने में 2 गोलियां मार दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है.
डीएसपी ने ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर DSP कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया, संपत्ति के लिए बेटे ने ही पिता को मारा था. आरोपी बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसका सहयोगी भी गिरफ्त में हैं. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
