केएफसी का फुल फॉर्म 'केंटुकी फ्राइड चिकन' पर गाजियाबाद के आउटलेट पर मिल रहा वेज फूड, वजह चौंका देगी

Ghaziabad KFC Controversy: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित KFC आउटलेट पर हिंदू संगठन के विरोध के बाद अब सिर्फ वेज आइटम परोसे जा रहे हैं. सावन में नॉनवेज बिक्री के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था.

Ghaziabad News

मयंक गौड़

• 06:28 PM • 19 Jul 2025

follow google news

Ghaziabad KFC Controversy: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में बीते दिनों हिंदू संगठन द्वारा केएफसी के बाहर प्रदर्शन किया गया और सावन माह में नॉनवेज बेचे जाने की वजह से उसे बंद कराने की मांग की थी. स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था. वहीं, अब केएफसी के इस रेस्टोरेंट में खाने में सिर्फ वेज परोसा जा रहा है. आप इस रेस्टोरेंट की तस्वीर देख सकते हैं, यहां हिन्दू रक्षा दल द्वारा प्रदर्शन किया गया था फिलहाल यहां खाने में सिर्फ वेज के पोस्टर लगाए गए हैं. यहां मांसाहारी खाने से संबंधित प्रोडक्ट नहीं बेचे जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

हालांकि इस बारे में पूछने पर रेस्टोरेंट प्रबंधन और स्टाफ ने बातचीत के लिए मना कर दिया. लेकिन यहां खाने के प्रोडक्ट खरीदने पहुंचे कुछ लोगों से यूपी Tak ने बात की. लोगों का कहना है कि यहां फिलहाल शाकाहारी खाने का फूड आइटम बेचा जा रहा है जिस संबंध पोस्टर भी लगाए गए हैं. 

क्या है KFC?

आपको बता दे कि केएफसी का फुल फॉर्म केंटुकी फ्राइड चिकन होता है. यह अमेरिका का एक मशहूर फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन है, जो फ्राइड चिकन की खासियत के लिए जानी जाती है. दुनियाभर के 150 से ज्यादा देशों में KFC के रेस्टोरेंट चेन हैं.

ये भी देखें: 14 साल की लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर गाजियाबाद की पॉश सोसाइटी के फ्लैट में घुस दिन में 11:30 बजे ही गैंगरेप!

    follow whatsapp