UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने जब से राणा सांगा को लेकर बयान दिया है, तभी से वह निशाने पर आ गए हैं. इस बीच कल यानी बुधवार के दिन करणी सेना के हजारों लोगों ने आगरा स्थित सपा सांसद के घर पर हंगामा कर दिया था. इस दौरान करणी सेना के लोगों की पुलिस के साथ भी झड़प हो गई थी. राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के विरोध में करणी सेना ने सपा सांसद के आवास पर तोड़फोड़ भी की थी. इस दौरान पुलिस ने करणी सेना के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि देर रात सपा सांसद के आवास पर हमला करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जमातन पर छोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, जमानत मिलने वाले आरोपियों की संख्या 29 बताई जा रही है. जमानत मिलने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर आकर रील बनवाई हैं और वीडियो शूट करवाए हैं.
जमानत मिलने के बाद बनवाई खूब वीडियो
बता दें कि सपा सांसद के घर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने जिन करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पकड़ा था, उन्हें देर रात बेल दे दी गई और छोड़ दिया गया. इसके बाद इन लोगों ने थाने से बाहर आकर अपने वीडियो बनवाए और फोटो भी क्लिक करवाए.
इन वीडियो रील और फोटो को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया. इस दौरान इन सभी ने थाने के बाहर जय राजपूताना के नारे भी लगाए. अब ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. करणी सेना और हिंदू संगठनों में सपा सांसद को लेकर भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है.
कई पुलिसकर्मी भी हुए घायल
बता दें कि कल सपा सांसद के आवास पर करणी सेना और पुलिस के बीच टकराव भी हुआ था. इस दौरान दर्जन भर पुलिसकर्मियों के अलावा दर्जन भर से अधिक प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए थे. सपा सांसद रामजीलाल सुमन के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि उनके भी 8 समर्थक इस दौरान घायल हुए हैं.
बता दें कि सपा सांसद ने मेवाड़ के महाराणा राणा सांगा को गद्दार कहा था और दावा किया था कि बाबर को हिंदुस्तान में राणा सांगा ने ही बुलाया था. इसको लेकर भाजपा सपा पर हमलावर है तो वहीं हिंदू संगठनों और राजपूत संगठनों में सपा सांसद को लेकर भारी गुस्सा है.
ADVERTISEMENT
