UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवती के साथ एक मनचला बुजुर्ग बेड टच कर रहा था. बुजुर्ग को लगा कि वह उसे बेड टच करता रहेगा और युवती चुप रहेगी या वहां से चली जाएगी. मगर युवती ने बुजुर्ग शख्स के साथ जो किया, उससे आरोपी शख्स को अच्छा सबक मिल गया.
ADVERTISEMENT
युवती बेड टच पर चुप नहीं रही और उसने आरोपी शख्स की पिटाई करना शुरू कर दी. युवती ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ कर आरोपी को पीट दिया. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और युवती का वहां से भागना मुश्किल हो गया. किसी तरह आरोपी युवती की पिटाई के बाद बचकर वहां से भागा.
ये भी पढ़ें: इटावा में 35 साल की राजकुमारी और उसके 60 वर्षीय ननदोई सुभाष ने किया गजब कांड, जीजा का ये चेहरा देख हिल गया साला
पुलिस भी पड़ी आरोपी के पीछे
बेड टच करने वाले आरोपी को पहले युवती ने सबक सिखाया और उसकी पिटाई कर डाली. इसके बाद जब इसकी वीडियो वायरल हुई तो मुजफ्फरनगर पुलिस भी एक्टिव हो गई. पुलिस ने भी आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए आस-पास के 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले.
आरोपी जल्द ही पुलिस के हाथ लग गया. इसके बाद पुलिस ने भी उसे अच्छा सबक सिखाया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की. फिलहाल ये मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. जिस तरह से युवती ने बेड टच करने को लेकर अधेड़ को सबक सिखाया है, ऐसे में शायद आगे से कभी आरोपी किसी भी युवती के साथ ऐसी हरकत करें.
ADVERTISEMENT









