जम्मू-कश्मीर की एक युवती की जिंदगी उस वक्त चर्चा में आ गई, जब उसने सोशल मीडिया के जरिए प्रेम में पड़ने के बाद उत्तर प्रदेश के रायबरेली के एक युवक से शादी रचा ली. लेकिन इस प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट तब आया जब युवती के पहले पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
ADVERTISEMENT
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती ने फेसबुक के माध्यम से रायबरेली जिले के डीह निवासी डॉ. फैजान अहमद से दोस्ती की. ऑनलाइन बातचीत ने जल्द ही प्रेम का रूप ले लिया. महीनों की बातचीत और वादों के बाद, युवती ने अपने पति का साथ छोड़कर रायबरेली आने का फैसला किया.
युवती के पहले पति पंजाब के मोहाली में रहते हैं. उन्होंने पुलिस में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए गुमराह करके भगाया गया है. पति के अनुसार, युवती अपने साथ करीब पांच लाख रुपये के सोने के गहने, दो लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लेकर गई है.
पहले से शादीशुदा थी युवती
पुलिस के अनुसार, युवती ने साल 2017 में पंजाब के मोहाली निवासी विनोद कुमार से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों मोहाली के ढकोली थाना क्षेत्र में रहते थे. लेकिन हाल ही में युवती ने अपने प्रेमी डॉ. फैजान अहमद से मिलने के लिए 24 दिसंबर को रायबरेली पहुंचकर निकाह कर लिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद डीह थाने के प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि युवती ने अपना बयान दिया है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. पुलिस का कहना है कि प्रकरण को कानूनी दृष्टि से देखा जा रहा है और आगे की जांच जारी है.
इस घटना ने सोशल मीडिया और दोनों परिवारों के बीच हलचल मचा दी है. युवती का पहला पति न्याय की मांग कर रहा है, जबकि युवती अपने नए जीवनसाथी के साथ खुश रहने का दावा कर रही है. इस घटना ने सोशल मीडिया के जरिए बनते रिश्तों और उनकी जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बनने वाले रिश्ते हमेशा भरोसेमंद होते हैं, या ये जिंदगी में अराजकता ला सकते हैं? फिलहाल, यह देखना बाकी है कि यह मामला किस अंजाम तक पहुंचता है.
ADVERTISEMENT
