Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां श्मशान घाट पर एक महिला निर्वस्त्र होकर तंत्र पूजा कर रही थी. उस महिला के साथ गांव वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. उस महिला के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसे पूरे गांव में नंगा घुमाया गया. इस शर्मनाक घटना के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला तंत्र पूजा सिद्ध करने के लिए दीपावली से एक दिन पहले गांव के बाहर स्थित एक श्मशान पर तंत्र पूजा कर रही थी. इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी. इसके बाद दर्जन भर की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों न सिर्फ महिला से मारपीट की, बल्कि उसे निवस्त्र पूरे गांव में घुमाया. आरोप यह भी है कि महिला संग मारपीट, छेड़छाड़ और गाली गलौज की गई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब आरोपियों की चिन्हित करने में जुट गई है. लोगों की मानें तो घटना के बाद लोकलज्जा के भय से महिला ने आत्महत्या का भी प्रयास किया, लेकिन समय रहते घर वालों ने उसे बचा लिया. अब दम्पति कहीं पलायन कर गए हैं.
इंस्पेक्टर पनियरा आशीष सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी होते पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. महिला अपने पति सहित गांव से कहीं चली गई है. घटना में सम्मिलित लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT









