UP News: कौशांबी के रहने वाले विनोद कुमार के ऊपर 18 मार्च के दिन उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उसने एक अज्ञात लड़की के शव की पहचान अपनी बहन अनुराधा के तौर पर की. पुलिस ने फिर भी डीएनए जांच करवाया और शव विनोद को सौंप दिया. विनोद ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
ADVERTISEMENT
मगर अब 3 महीने बाद इस केस में ऐसा खुलासा हुआ, जिसने पुलिस समेत अनुराधा के परिवार को भी हिला कर रख दिया.
आखिर क्या हुआ इस केस में आगे?
दरअसल कौशांबी पुलिस को रेल लाइन के पास अज्ञात लड़की की लाश मिली. परिवार ने दावा किया कि ये लाश उनकी बेटी अनुराधा की है. 3 महीने पहले अंतिम संस्कार भी हो गया.
इसी बीच सर्विलांस टीम को इनपुट मिला कि जिस लड़की की लाश समझकर 3 महीने पहले उसका अंतिम संस्कार किया गया था, वह जिंदा है. दरअसल युवती अपने भाई के साथ वीडियो कॉल कर रही थी.
पुलिस ने क्या किया?
ये पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने फौरन लोकेशन ट्रेस की और अनुराधा को शहजादपुर से बरामद कर लिया. इसके बाद जो कहानी सामने आई, उसने हर किसी को हैरान कर दिया.
कहां गायब थी युवती?
जांच के दौरान सामने आया कि युवती अपने प्रेमी विष्णु के साथ रह रही थी. पुलिस के पहुंचते ही प्रेमी फरार हो गया. युवती का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ पुणे में रह रही थी. फिलहाल पुलिस युवती का बयान दर्ज कर रही है.
अब सवाल ये भी है कि जिस लड़की का शव समझकर 3 महीने पहले अंतिम संस्कार कर दिया गया, वह कौन थी? फिलहाल डीएनए जांच पर पुलिस की नजर टिकी हुई है.
ADVERTISEMENT
