गाजियाबाद में अंपायर ने दी 'वाइड', गेंदबाज को आया गुस्सा उसने पूरी टीम के साथ कर दी उसकी पिटाई

Ghaziabad Viral News: गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां क्रिकेट मैच के दौरान अंपायरिंग कर रहे एक युवक की दूसरे टीम के युवकों द्वारा पिटाई कर दी है. देखें वायरल वीडियो.

Ghaziabad Viral News

मयंक गौड़

26 Sep 2025 (अपडेटेड: 26 Sep 2025, 02:12 PM)

follow google news

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मामूली 'वाइड बॉल' के फैसले पर इतना बड़ा विवाद हो गया कि अंपायरिंग कर रहे युवक को जानलेवा हमले का सामना करना पड़. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिस युवक की पिटाई हुई है उसका नाम अतुल है. जानकारी मिली है कि अतुल अपनी टीम की बल्लेबाजी के दौरान अंपायरिंग कर रहा था. तभी गेंदबाजी कर रहे दूसरी टीम के एक खिलाड़ी की फेंकी गई गेंद को अतुल ने वाइड बॉल करार दे दिया. यह फैसला गेंदबाज को नागवार गुजरा. उसने अतुल पर फैसला बदलने और वाइड बॉल न देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब अतुल ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया. इस मामले पर एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

शिकायत के मुताबिक, गुस्साए गेंदबाज ने पहले अतुल के सिर पर गेंद दे मारी. इसके तुरंत बाद उसने अपने लगभग 12 से 15 अन्य साथियों को बुला लिया, जिन्होंने अतुल पर एक साथ हमला कर दिया.

बल्ले और किल्ली से की गई पिटाई

आरोप है कि हमलावरों ने क्रिकेट के बल्ले और किल्ली का इस्तेमाल करते हुए अतुल को बेरहमी से पीटा. हमले में अतुल के हाथ में गंभीर चोट आई है. इतना ही नहीं, हमलावरों ने मारपीट के दौरान जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. दावा है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. 

पीड़ित युवक ने तुरंत अपना मेडिकल कराया और वेव सिटी थाने में विस्तृत तहरीर दी. उसने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कई युवक मिलकर एक अकेले युवक को पीट रहे हैं. 

एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने क्या बताया?

इस मामले पर एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की तरफ से किसी भी आरोपी पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. इस देरी के कारण पीड़ित के परिवार में काफी नाराजगी है और उन्होंने अब उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. 

यहां देखें वायरल वीडियो: 

 

    follow whatsapp