बरसात के दिनों में सांप काटने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. दरअसल बारिश के दिनों में सांप के ठिकानों और उनके बिलों में पानी घुस जाता है. इससे सांप सुरक्षित और सूखे स्थानों की तलाश में घरों या रिहायशी इलाकों के करीब आ जाते हैं. यही कारण है कि इन दिनों में सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को सांप काटता है तो डरने या घबराने की जरुरत नहीं है. सांप काटने पर सबसे पहले एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी जाती है. इस खबर में हम आपको ये बताएंगे कि यूपी में सांप काटने के लिए एंटी-स्नेक वेनम के ऑप्शन कहां कहां मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT
- बता दें कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एंटी-स्नेक वेनम का स्टॉक रखा जाता है. धौलपुर जिला अस्पताल में 211 वायल और ड्रग हाउस स्टोर में 277 वायल उपलब्ध होने की जानकारी है.
- सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में भी एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराया जाता है. खासतौर पर बारिश के मौसम में जब सर्पदंश की घटनाएं बढ़ती हैं.
- झांसी जैसे मेडिकल कॉलेजों में भी एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध होता है. हालांकि स्टॉक सीमित हो सकता है.
फ्री में एंटी वेनम कैसे प्राप्त करें
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिला अस्पतालों, सीएचसी, और पीएचसी में एंटी-स्नेक वेनम मुफ्त उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. सांप काटने की स्थिति में तुरंत नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल जाएं जहां यह इंजेक्शन मुफ्त में प्रदान किया जाता है. सांप काटने को उत्तर प्रदेश में दैवीय आपदा के रूप में मान्यता दी गई है. अगर सर्पदंश से मृत्यु होती है तो सरकार द्वारा 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसके लिए तहसील में आवश्यक दस्तावेज (जैसे स्नेक बाइट का उल्लेख, पोस्टमार्टम रिपोर्ट) के साथ आवेदन करना होता है.
अगर किसी क्षेत्र में एंटी वेनम की कमी हो तो जिला आपदा कार्यालय या स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है.सांप काटने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल जाएं और झाड़-फूंक या देसी नुस्खों पर भरोसा न करें.समय पर इलाज जरुरी है. खासकर कोबरा या करैत जैसे जहरीले सांपों के काटने पर जहां 40-45 मिनट के भीतर एंटी वेनम देना जरूरी होता है. वहीं अगर संभव हो तो प्रभावित अंग को स्थिर रखें और जख्म को न छुएं.
सांप के काटने पर क्या करें
1.तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें (राष्ट्रीय सर्पदंश हेल्पलाइन नंबर 15400)
2. पीड़ित को सांप से दूर और सुरक्षित जगह पर ले जाएं.
3. अगर ज़ख्म दिल से नीचे है, तो पीड़ित को लिटा दें.
4. व्यक्ति को शांत रखें और ज़्यादा हिलने न दें – ज़हर शरीर में कम फैलेगा.
5. जख्म को ढीली और साफ पट्टी से लपेट दे.
6. प्रभावित अंग से चूड़ी, घड़ी, टाइट कपड़े हटा दें.
7. अगर सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें.
9. सांप के काटने के समय को नोट कर ले.
सांप काटने पर क्या न करें
1. बिना डॉ परामर्श के मरीज कोई दवा न दें.
2.यदि सांप के काटने का जख्म व्यक्ति के दिल से ऊपर की हो तो घाव को ना काटें.
3.जहर को बाहर चूसने का प्रयास न करें.
4. जख्म पर ठंडे बर्फ ना लगाएं.
5.व्यक्ति को शराब या कैफीन पेय न दें.
6.पीड़ित को चलने न दें, उन्हें गाड़ी से ले कर जाएं.
7.सांप को पकड़ने का प्रयास न करें. सांप की फोटो लें (अगर सुरक्षित हो) इससे इलाज में मदद मिलेगी.
8.किसी भी पंप सक्शन मशीन का उपयोग न करें.
इसके बार में अगर आप और अधिक डिटेल चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें.
नोट: सरकारी अस्पतालों में एंटी वेनम मुफ्त उपलब्ध है. लेकिन प्राइवेट अस्पतालों या मेडिकल स्टोर पर इसे खरीदने की लागत 500-600 रुपये प्रति वायल हो सकती है और गंभीर मामलों में 20 वायल तक की आवश्यकता हो सकती है.
ADVERTISEMENT
