Jhansi Crime News: यूपी सरकार भले ही महिला सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है. सूबे में जब 'खाकी' ही सुरक्षित नहीं है, तो आम महिलाओं के संग जो हो रहा होगा उसके बारे में क्या ही कहा जाए! बता दें कि अब एक महिला सिपाही ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके संग दारोगा ने रेप किया है. यह खबर सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल, झांसी डीआईजी रेंज ऑफिस में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने झांसी में ही तैनात सब-इन्स्पेक्टर (दारोगा) और उसके साथी पर उसके साथ रेप और मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी दारोगा ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
कब घटी ये घटना?
पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि साल 2023 की 17 और 18 फरवरी की रात को एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. शादी में झांसी के थाना चिरगांव में एसआई के पद पर तैनात रविकांत गोस्वामी ने भी शिरकत की. पीड़िता का आरोप है कि एसआई ने उसे गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया. बेहोशी की हालत में उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और फोटो खींच लिए. इसके बाद दारोगा ने पीड़िता को मुरादाबाद बुलाया. यहां दारोगा और उसके दोस्त दीक्षांत शर्मा ने पादिता संग गैंगरेप किया और वीडियो वायरल करने की फिर से धमकी दी. इन धमकियों से तंग आकर आखिरकार पीड़िता ने थाना जमुना पार में एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता मथुरा के थाना जमुना पार इलाके की निवासी है.
12 जनवरी को पीड़िता संग क्या हुआ था?
पीड़िता के अनुसार, 12 जनवरी 2025 की शाम 6 बजे वह झांसी में एक त्वचा विशेषज्ञ के पास उपचार के लिए गई थी. दावा है कि यहां आरोपी दारोगा गोस्वामी पहुंच गया. यहां आकर उसने पीड़िता से 'फोन क्यों नहीं उठा रही है' कहते उसे बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया. आरोप है कि दारोगा ने पीड़िता को लात-घूसों से बुरी तरह मारा पीटा भी, जिससे उसकी उंगली फ्रैक्चर हो गई.
इस बारे में सीओ (सदर) संदीप कुमार का कहना है कि जमुना पार की रहने वाली एक महिला जो झांसी में सिपाही के पद पर तैनात है, उसके द्वारा उपनिरीक्षक के खिलाफ रेप का आरोप लगाया गया है. थाना जमुनापार में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
ADVERTISEMENT
