UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के भाजपा नगर विधायक राजीव गुंबर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भरी बैठक में 50 हजार रुपये की गड्डियां निकाल रहे हैं और अधिकारी के सामने रख रहे हैं. इस दौरान भाजपा विधायक अधिकारियों से नाखुश भी दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
आखिर भाजपा विधायक ने क्यों रखे अधिकारियों के सामने रुपये?
UP Tak ने भाजपा विधायक राजीव गुंबर से ही पूछा कि आखिर उन्होंने अधिकारियों के सामने नोटों की गड्डियां क्यों रखी? इस दौरान उन्होंने बताया, सहारनपुर के रायवाला मार्केट में सड़क के बीचो-बीच विद्युत विभाग के पोल लगे हैं. इसे हटवाने के लिए अधिकारियों से कई बार कहा गया है.
भाजपा विधायक ने कहा, अधिकारी हर बार आनाकानी करते रहते हैं. ऐसे में बैठक हुई तो उन्होंने अधिकारियों से फिर इसको लेकर बात करनी शुरू कर दी.
भाजपा विधायक के मुताबिक, उन्होंने कहा कि ये जनता की समस्या है, जिसको लेकर वह कई बार कह चुके हैं. मगर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है. सड़क के बीचों-बीच पोल विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए हैं. इसे हटवाने के लिए जनता क्यों पैसे दे?
भाजपा विधायक ने इस दौरान अपनी जेब से पैसे निकाल कर अधिकारी के सामने रख दिए और कहा कि मेरे पैसे ले लो लेकिन काम होना चाहिए. भाजपा विधायक का साफ कहना है कि भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत लखनऊ तक की जाएगी. ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिस तरह से भाजपा विधायक अधिकारियों के सामने नोटों की गड्डी रख रहे हैं, वह चर्चाओं में आ गया है. क्षेत्र में भी मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
