चंदौली के कारोबारी अरविंद यादव को 8 लोगों ने घेर गोलियों से छेद दिया! कौन थे ये, क्यों मारा गया?

UP News: चंदौली में कारोबारी अरविंद यादव की जिस तरह से हत्या की गई है, उसने सभी को चौंका दिया है.

Chandauli news

उदय गुप्ता

• 12:02 PM • 22 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के चंदौली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव को कई गोलियां मारी गईं और उनकी हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी भारी फोर्स के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. माना जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े किसी विवाद की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 8 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में केस दर्ज करवा दिया है. जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उसने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है.

सिर, गर्दन और पेट में मारी गईं गोलियां

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अरविंद यादव पर 8 लोगों ने हमला किया था. उनके पेट, गर्दन और सिर में गोलियां मारी गई हैं. 

मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में अंजाम दिया गया है. मृतक इसी गांव का निवासी था. घर के पास ही वह जिम चलाता था और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था.

बताया जा रहा है कि कल रात करीब 10:30 के आसपास अज्ञात हमलावर पहुंचे और अरविंद यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए. जाते-जाते हमलावरों ने अरविंद यादव की गाड़ी पर भी फायरिंग की. 

फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत फैल गई. उधर गोली लगने से घायल अरविंद यादव को परिजनों द्वारा वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

किनके खिलाफ हुआ केस दर्ज?

पीड़ित परिवार की तरफ से श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, ब्रिजेश यादव, काजू यादव, राजू यादव, बाबा यादव, पंकज यादव, रोहित यादव, ओम प्रकाश यादव के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है. इसी के साथ 3 अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया गया है.

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले को लेकर आदित्य लांग्हे (एसपी, चंदौली) ने बताया, मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. जानकारी सामने आई है कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर ये घटना हुई है. परिवार ने तहरीर दी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

    follow whatsapp