उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया. यहां एक 14 वर्षीय नाबालिग ने खेत में काम कर रही महिला पर दराती और डंडे से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को पहले स्थानीय मेडिकल कॉलेज और बाद में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया लेकिन बुधवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर उना स्थित ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
घटना का पूरा विवरण
सूत्रों के अनुसार, आरोपी नाबालिग सकाररी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है. उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया था. महिला के विरोध करने पर उसने गुस्से में दराती और डंडे से हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी और घायल महिला को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद महिला को गंभीर स्थिति के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में नाबालिग ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपी को उना स्थित ऑब्जर्वेशन होम में रखा गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नाबालिग के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सामाजिक और पारिवारिक प्रभाव
घटना की वजह से पीड़ित महिला का परिवार बेहद दुखी है. बता दें कि महिला अपने दिव्यांग बेटे की परवरिश कर रही थीं और परिवार की मुख्य सहारा थीं. उनकी अचानक मौत से परिवार पर भारी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
यह भी पढ़ें: अनमोल सिंघल की स्कूटी का 20 लाख 74 हजार रुपये का चालान! मुजफ्फरनगर का ये मामला आपको चौंका देगा
ADVERTISEMENT









