मां रीना मिश्रा, बेटा विनायक और बेटी कोमल सभी अरेस्ट…प्रतापगढ़ के इस घर में मिला करोड़ों का ड्रग-कैश, अंदर क्या चल रहा था?

UP News: प्रतापगढ़ पुलिस ने राजेश मिश्रा की पत्नी, बेटा और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. राजेश मिश्रा पहले से ही जेल में बंद है.

UP News

संतोष शर्मा

09 Nov 2025 (अपडेटेड: 09 Nov 2025, 05:33 PM)

follow google news

UP News:  प्रतापगढ़ पुलिस ने गांजा और हेरोइन की तस्करी करने वाली मां-बेटी और बेटे को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक कैश और करोड़ों का गाजा-हेरोइन भी बरामद किया है. पुलिस ने घर से 6 किलो गाजा और 5 किलो हेरोइन बरामद किया है. बता दें कि घर से मिला कैश और गांजा-हेरोइन की रकम 3 करोड़ से ऊपर की बताई ज रही है.
 
बता दें कि पुलिस ने ड्रग माफिया राजेश मिश्रा के घर पर ये रेड मारी थी. जब पुलिस ने घर पर रेड मारी तो सामने आया कि राजेश मिश्रा के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी अपने बेटा-बेटी के साथ मिलकर गांजा-हेरोइन की तस्करी का गैंग चला रहे थे. पूरा परिवार ही इस तस्करी में शामिल था. 

यह भी पढ़ें...

बेटा-बेटी भी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ पुलिस ने मानिकपुर इलाके में स्थित राजेश मिश्रा के घर पर रेड मारकर उसकी पत्नी रीना मिश्रा, बेटा विनायक मिश्रा और बेटी कोमल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि राजेश मिश्रा प्रतापगढ़ का बड़ा ड्रग माफिया है. इसी मामले को लेकर वह जेल में बंद है.
प्रतापगढ़ पुलिस तस्कर राजेश मिश्रा की 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति को पहले से ही कुर्क कर चुकी है. मगर राजेश के जेल जाने के बाद तस्करी का कारोबार उसकी पत्नी अपने बेटा-बेटी के साथ मिलकर चला रही थी. इस मामले में पुलिस ने मिश्रा परिवार के 2 सहयोगियों को भी पकड़ा है. राजेश मिश्रा के घर से इतनी भारी संख्या में नोट बरामद किए गए हैं कि उन्हें गिनने के लिए कई घंटे लगे हैं.

बता दें कि घर से जो कैश बरामद किया गया है, उसे यूपी पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी बरामदगी बताया जा रहा है. करीब 22 घंटे तक नोटों की गिनती चली है.

एपी ये बोले

एसपी दीपक भुकर ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एसपी दीपक भुकर ने बताया, राजेश मिश्रा ड्रग माफिया है. उसके घर पर रेड मारी गई थी. भारी मात्रा में कैश मिला है. 2 करोड़ से अधिक नगद मिला है. इसी के साथ वहां से 6 किलो गाजा और 5 किलो हेरोइन भी मिला है. नकद और ड्रग की कीमत 3 करोड़ के आस-पास है. पुलिस ने राजेश मिश्रा की पत्नी, बेटा और बेटी को गिरफ्तार किया है. इनका नाम रीना मिश्रा, बेटा विनायक मिश्रा और बेटी कोमल मिश्रा हैं. यश मिश्रा और अजीत कुमार मिश्रा, इनके सहयोगी हैं, ये भी अरेस्ट किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया, रीना मिश्रा ने पति की बेल के लिए फर्जी कागजात लगवाए थे. पुलिस ने जांच की थी. इसी को लेकर पुलिस ने राजेश मिश्रा के घर पर रेड मारी थी. तभी पुलिस ने ये सब बरामद किया है. पूर्व में भी ड्रग माफिया की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. 

    follow whatsapp