Ballia Crime News: बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन करा शादी का दबाव बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की पहचान सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया जामिन गांव निवासी आजाद अंसारी के रूप में हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गुरुवार को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया कि अंसारी उसे नौकरी दिलाने के बहाने पिछले साल 17 दिसंबर को बिल्थरा रोड इलाके में एक होटल के कमरे में ले गया. आरोप है कि अंसारी ने उसे चाय में नशीला पदार्थ पिलाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और कृत्य को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया.
सिकंदरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विकास चंद्र पांडे ने बताया कि इसके बाद गत 11 मार्च को जब पीड़िता अपना परीक्षा परिणाम देखने जा रही थी तो अंसारी उसे डरा धमका कर मुंबई लेकर चला गया और उस पर इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह करने का दबाव बनाया. उन्होंने बताया कि किसी तरह से वह अपने घर आई और आपबीती परिजनों को बताई.
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
