गोला उपचुनाव: सपा अभी से बौखलाकर रोना शुरू कर दी है, बहाने ढूंढने लगी है- सीएम योगी

लखीमपुर खीरी जिले में गोला उपचुनाव में दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी के समर्थन में पहुंचे सीएम योगी सपा पर हमलावर हो…

UPTAK
follow google news

लखीमपुर खीरी जिले में गोला उपचुनाव में दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी के समर्थन में पहुंचे सीएम योगी सपा पर हमलावर हो गए. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-समाजवादी पार्टी अभी से हार से बौखलाकर रोना शुरू कर चुकी है. वो अभी से ट्वीट करके बहाने ढूंढने खोजना शुरू कर चुकी है.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा- मैं यहां आपके दर्शन करने आया हूं. मैं इसी स्टेडियम में कुछ समय पहले आया था,जब मैंने अरविंद गिरी और रोमी साहनी समेत सभी प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने आया था. आपने लखीमपुर की सभी सीटें जितवाकर आशीर्वाद दिया था.

आपका सच्चा और संकट का साथी कौन है, ये आप जानते हैं. कोरोना में आपने देख लिया होगा. डबल इजंन की सरकार है,विकास चहुमुखी होगा. आज गरीबों के मकान बन रहे हैं. अकेले लखीमपुर में एक लाख एक हजार पीएम आवास बने हैं. किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. किसान पहले आत्महत्या करने को मजबूर थे, आज उन्हें सम्मान निधि मिल रही है. 5 लाख गरीबों को सिलेंडर दिए जा रहे हैं.

लखीमपुर में 40 हजार बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिल रहा है. सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से लाभ मिल रहा है. अरविंद गिर जी ने एक योग्य जनप्रतिनिधि के दायित्व निभाते हुए यहां इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज खुलवाए. यहां बाबा गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी बनाना चाहते थे. उनके पुत्र अमन गिरी जी इस कार्य को बढाएंगे और हम ही यहां उसका लोकार्पण करने आएंगे,ये बता दे रहा हूं.

सीएम ने किए ये वादे

सीएम योगी ने गोला विधानसभा की जनता से वादा करते हुए कहा- रोजगार मिलेगा, सुंदरीकरण होगा, पटरी दुकानदारों को पुनर्वास किया जाएगा. मैं यही आश्वासन देने आया हूं कि प्रधानमंत्री के मंत्र सबका साथ सबका विकास के आधार पर सबको बिना भेदभाव के लाभ मिलेगा. अन्नदाता किसानों को आश्वस्त कर रहा हूं कि आपके गन्ने के एक-एक मूल्य का भुगतान होगा. हमने गन्ना विभाग और चीनी मिलों को कह दिया है.

हमारी जेल भ्रष्टाचारियों का इंतजार करती है- सीएम

रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- अगर किसी ने कोताही की तो हमारी जेल भ्रष्टाचारियों का इंतजार करती है. अपराधियों के लिए जेलें खुली हैं. बड़े-बड़े माफिया जो गरीबों पर कब्जा करते थे,सीना तान के चलते थे आज वो दुम दबाकर गिड़गिड़ाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

…सरकार उसकी संकट बन जाएगी- योगी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा- हमने तय किया है जो किसी गरीब, कमजोर, निरीह बहन बेटियों के लिए संकट बनेगा हमारी सरकार उसकी संकट बन जाएगी. अरविंद जी मृत्य के 3 दिन पहले यहां गोला गोकर्णनाथ के विकास के सर्वे के लिए टीम यहां आयी थी. अरविंद जी के उस सपने को उनके पुत्र अमन गिरी जी पूरी करेंगे.

गोला उपचुनाव: सपा नेता उदयवीर ने कहा- यादव पुलिसकर्मियों को जबरन छुट्‌टी पर भेजा गया

    follow whatsapp
    Main news