ADVERTISEMENT
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान चल रहा है.
इस उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व विधायक अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि को मैदान में उतारा है, जबकि सपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक विनय तिवारी हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि यहां सीधा मुकाबला अमन गिरी और विनाय तिवारी के बीच में ही है.
मगर आज यानी गुरवार को गोला गोकर्णनाथ से एक बेहद ही दिलचस्प तस्वीर सामने आई.
बता दें कि अपने-अपने वोट डालने से पहले बीजेपी के अमन गिरी और सपा विनय तिवारी एक साथ शिव मंदिर में पूजा-उपासना करते नजर आए.
यहां दोनों ने भगवान शंकर से अपनी-अपनी जीत की कामना की.
आपको बता दें कि सुबह सात बजे शुरू ही वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. वहीं, उपचुनाव के नतीजे 6 नवंबर को आएंगे.
ADVERTISEMENT
