नई-नवेली दुल्हन पानी भरे गड्ढे में गिरी, लोगों ने खींचकर बाहर निकाला, फतेहपुर का हाल देखिए

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कहीं…

नितेश श्रीवास्तव

30 Jun 2023 (अपडेटेड: 30 Jun 2023, 04:02 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कहीं जगह सड़क धंसने की भी सूचना है. इससे खतरे की आशंका बढ़ गई है. वहीं शुक्रवार को यूपी के फतेहपुर (Fatehpur News) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नई नवेली दुल्हन जो अपनी पति के साथ बाइक पर जा रही थी, वो बाइक समेत गढ्ढे में गिर गए. इस वीडियो ने हाईवे चौड़ीकरण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि ये मामला फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा चौराहा का है, जो तालाब में तब्दील हो गया है. स्थिति यह है की ज्यादातर गुजरने वाले राहगीर इसका शिकार हो रहे हैं. वहीं शुक्रवार को यहां एक कपल बाइक से जा रहा था. हाइवे से गुजर रहा बाइक सवार युवक जब फ्लाईओवर से लेफ्ट रास्ते पर मुड़ा, उसकी गाड़ी सड़क के गड्ढे में जा गिरा.गड्ढे में घुटने से ज्यादा पानी भरा था. वहां से गुजर रहे लोगों ने कपल की मदद की और उन्हें बाहर निकाला.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जलभराव के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए यह पता नहीं चल सका कि सड़क में इतना बड़ा गड्ढा हो सकता है.बता दें कि फतेहपुर जिले के चौडगरा कस्बे में बारिश से चौराहा जलमग्न हो गया. रास्ता और नाला दोनों पानी से लबालब हो गए.राहगीर पानी का अंदाजा नहीं लगा सके और खुले नाले में गिरकर बाइक सवार घायल हो गए.

    follow whatsapp