Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में फर्रुखाबाद के बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना राजपूत के साथ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का चौंकाऊ मामला सामने आया है. सांसद की बहन के साथ कथित घरेलू हिंसा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रीना के ससुर उन्हें लाठियों से पीट रहे हैं.
ADVERTISEMENT
नहाते समय वीडियो बनाने का भी आरोप
पीड़िता के आरोप हैं कि नहाते समय ससुर और देवर ने उसका वीडियो बनाया, विरोध करने पर ससुर ने रायफल की बट और देवर ने लोहे की रॉड से उसके साथ सड़क पर बुरी तरह मारपीट की. पीड़िता का कहना है कि बेटियों की वजह से ससुराल पक्ष उसे बार-बार प्रताड़ित करता है और निकालना चाहता है.
इस संबंध में रीना ने थाना सहावर में शिकायत दी है. इसमें बताया गया है कि मारपीट के दौरान उसकी बेटी को भी चोट पहुंचाई गई है. रीना का आरोप है कि वह दूसरी शादी करवाना चाह रहे हैं, क्योंकि उसके कोई बेटा नहीं है और बेटियों को स्वीकार नहीं करते. घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस पर भी कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है. कासगंज पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर BNS की धारा 115/2, 352, 351/3 और धारा 77 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यहां नीचे दी गई यूपी Tak की वीडियो रिपोर्ट में विस्तार से इस पूरे मामले को जानिए और वायरल वीडियो भी देखिए.
ADVERTISEMENT
