Bahraich Boat Accident: इंडो नेपाल सीमावर्ती जिले बहराइच के कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ से होकर गुजरने वाली कौड़ियाला नदी में बुधवार शाम एक नाव पलट गई. इस हादसे में 13 लोगों को तो रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन एक महिला की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ ये हादसा?
बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र का भरथापुर गांव बुधवार को सुर्खियों में आ गया. यहां बीती शाम करीब छह बजे लखीमपुर जिले की खैरटीया बाजार से एक नाव वापस भरथापुर के लिए लोगों को लेकर निकली थी. लेकिन जब नाव भरथापुर गांव के घाट पर पहुंची, तभी एक सूखे पेड़ से टकरा गई. इसके चलते अनियंत्रित होकर नाव पलट गई. लोग पानी में डूबने लगे. इसी दौरान घाट पर मौजूद लोगों की मुस्तैदी से 13 लोग अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए. लेकिन नाव सवार 9 लोग डूब गए. घटना की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मचा. बहराइच जिला प्रशासन के आदेश के बाद NDRF और SDRF की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा.
सीएम योगी ने दिए ये आदेश
रात को ही जिले के सभी आला अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद जहां एक ओर जिला प्रशासन कई सारे रेस्क्यू के दावे कर रहा है. बावजूद इसके सुबह से खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है. चालक के साथ नाव का भी कोई आता पता नहीं है.
जिस महिला की मौत हुई वो कौन है?
कौड़ियाला नदी में हुए नाव हादसे में सुबह से ही लापता लोगों के परिजन परेशान हैं. लापता लोगों में भरथापुर निवासी नाव चालक मेहीलाल समेत उसकी नाव का कोई अता पता नहीं है. भरथापुर गांव में ही अपनी बहन के यहां छठ पूजा में शामिल होने आई रमजेईया नामक महिला की इस हादसे में मौत हो गई है.
महिला की लाश लाश नदी किनारे मिल गई है जबकि उसकी पोती ऋतु उम्र 5 वर्ष और उसका पोता ओमप्रकाश उम्र 6 वर्ष अभी भी लापता हैं. इस हादसे में भरथा पुर निवासी सुमन और उसकी बेटी सोहनी भी लापता हैं. शिवनंदन मौर्य, कोमल और शिवम भी इस हादसे में अभी भी लापता हैं.
यहां देखें ग्राउंड जीरो से वीडियो रिपोर्ट:
ADVERTISEMENT









