वाराणसी के होटल में पश्चिम बंगाल और दिल्ली की 4 लड़कियों को पुलिस ने ये करते हुए पकड़ा, रूम से आपत्तिजनक सामान बरामद

UP News: वाराणसी पुलिस ने ओयो होटल में रेड मारी. इस दौरान 4 लड़कियों को पकड़ लिया. ये लड़कियां दिल्ली और पश्चिम बंगाल से यहां आई थीं.

Varanasi news

रोशन जायसवाल

30 Oct 2025 (अपडेटेड: 30 Oct 2025, 08:42 AM)

follow google news

UP News: वाराणसी में पुलिस ने एक ओयो होटल में छापा मारा और पश्चिम बंगाल-दिल्ली की 4 युवतियों को पकड़ लिया. इसी के साथ पुलिस ने होटल रूम से आपत्तिजनक सामग्री को भी बरामद किया. दरअसल ये चारों युवतियां पश्चिम बंगाल-दिल्ली से वाराणसी वेश्यावृत्ति के लिए आई थी. देह व्यापार से जुड़ी ये लड़कियां, ट्रैवल एजेंट के जरिए यहां पहुंची थी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने मारी रेड तो क्या दिखा?

मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के कैंट क्षेत्र के टाउन हाउस होटल OYO द्वारा संचालित किया जा रहा था. मुखबिर के सूचना थी कि यहां विदेश और देश के अन्य प्रदेशों से लड़कियां आ रही हैं और उनसे देह व्यापार कराया जा रहा है.

इसके बाद पुलिस ने होटल पर रेड मारी. इस दौरान 4 लड़कियां, जो दिल्ली और पश्चिम बंगाल की हैं, उनको पुलिस ने पकड़ लिया. फिर सामने आया कि इस होटल में काफी समय से देह व्यापार को अंजाम दिया जा रहा था.

इस दौरान पुलिस को होटल के कमरों से देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. घटना के संबंध में कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चारों युवतियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

इनपर भी शामिल होने के आरोप

इसके अलावा कुछ अन्य के खिलाफ भी पुलिस केस दर्ज करने जा रही है. इनमें दसमीत सिंह, अमन राय, पीयूष जयसवाल, उमेश यादव और शिवम शर्मा का नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी ट्रैवल एजेंट हैं, जो ये ही इन लड़कियों को यहां लेकर आए थे.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर नीतू कात्यान (एडीसीपी वरुणा वाराणसी) ने बताया, 4 लड़कियों को पकड़ा गया है. ये सभी देह व्यापार में शामिल थी. होटल के मालिक, संचालक और स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच जारी है.

    follow whatsapp