UP Weather Update: चक्रवात मोंथा के कारण उत्तर प्रदेश का मौसम तेजी से करवट ले रहा है. गुरुवार सुबह से ही लखनऊ समेत राज्य के अधिकतर जिलों में आसमान बादलों से घिरा दिख रहा है और कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 30 और 31 अक्टूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और झोंकेदार हवाएं चलेंगी. खासकर वाराणसी, मऊ, प्रयागराज, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर जैसे इलाकों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के आधिकारिक एक्स पोस्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
40 किमी/घंटा रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक को यूपी के मौसम से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी दी है. उनके अनुसार, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. बिजली चमकने और बादल गरजने का दौर भी रहेगा. ऐसे में बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं. किसानों और आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले मैदान और ऊंचे पेड़ों के पास सावधानी बरतें, फसलों और पशुओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दें.
31 अक्टूबर तक बारिश का दौर, तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार 31 अक्टूबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट है. दो दिनों तक लगातार गीला मौसम रहने के बाद अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री नीचे जा सकता है. इससे रातों में ठंड पहले से अधिक महसूस होगी. कई जगहों पर तड़के और देर शाम के समय ठंडी हवा के झोंके और नमी के कारण सर्दी की शुरुआत का अनुभव होगा.
किन जिलों पर खास नजर रखें?
वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में बदलते मौसम का असर दिखेगा. इन सभी जगहों पर अगले 48 घंटों में भारी बारिश और गरज चमक का खतरा सबसे ज्यादा है.
ADVERTISEMENT









