बरेली के अनस पठान ने भगवान राम पर लिखी आपत्तिजनक टिप्पणी, अब ऐसा क्या हुआ जो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा है ये

UP News: बरेली के अनस पठान को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया था. इसने भगवान श्रीराम को लेकर वीडियो बनाया था.

Bareilly news

कृष्ण गोपाल यादव

30 Oct 2025 (अपडेटेड: 30 Oct 2025, 11:12 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला अनस पठान की जिंदगी अच्छी खासी चल रही थी. मगर फिर उसने एक वीडियो बनाया, जिसके बाद अब वह बुरी तरह से फंस गया है. पुलिस ने भी उसे ऐसा सबक सिखाया है, जिसे वह जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएगा. बरेली पुलिस ने उस वीडियो और पोस्टर को लेकर, उसका ये हाल किया है कि वह अपने पैरों पर सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा है.

दरअसल अनस पठान ने अपने वीडियो और पोस्टर में भगवान श्रीराम पर विवादित-अपमानजनक टिप्पणियां की. इसी के साथ उसने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर भी विवादित टिप्पणियां की. इसी को लेकर बरेली पुलिस ने अनस पठान को दबोच लिया और उसे अच्छा सबक भी सिखा दिया.

अनस पठान अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा- नीचे वीडियो में देखिए

अब मांग रहा माफी

अनस पठान को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि अब वह अपनी गलती की माफी मांग रहा है. वह हाथ जोड़-जोड़कर बोल रहा है कि अब वह आगे से ऐसा नहीं करेगा और उससे गलती हो गई. मगर बरेली पुलिस ने अनस पठान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसे जेल भी भेज दिया है.

वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि अनस पठान का भगवान राम को लेकर बनाया गया वीडियो और पोस्टर वायरल हुआ था. इसको लेकर हिंदू संगठनों में भारी गुस्सा था. मामले की जानकारी बरेली पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी लगी थी. इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अनस पठान को दबोच लिया था.

अब अनस पठान का वीडियो सामने आया है. इसमें वह पुलिस गिरफ्त में खड़ा है. उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा है और वह अपने पैरों पर अच्छे से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है. अनस पठान का ये वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर (क्षेत्राधिकार नगर प्रथम) आशुतोष शिवम ने बताया, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. माहौल खराब करने की कोशिश थी. आरोपी अनस पठान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है.

    follow whatsapp