गोंडा में मुकेश यादव ने पत्नी सुषमा की आंख कुचली फिर चेहरा भी बिगाड़ा, बेरहम पति की शर्मनाक करतूत दिल दहला देगी

UP News: गोंडा के मुकेश यादव ने अपनी पत्नी के साथ जो किया है, उसने हर किसी का दिल दहला दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

UP News

अंचल श्रीवास्तव

30 Oct 2025 (अपडेटेड: 30 Oct 2025, 09:42 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली. पति ने अपनी पत्नी की आंखों को भी बुरी तरह से कुचल दिया और फिर उसके चेहरे को भी बेरहमी से कुचल दिया. सुबह मृतका का शव सड़क पर पड़ा मिला तो मामला सामने आया. जिस बेरहमी से शादीशुदा महिला की हत्या की गई थी, उसने लोगों की रूह कंपा दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने आरोपी पति मुकेश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने मृतका की सास. ननद और मौसा के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पत्नी सुषमा यादव की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति मुकेश यादव को गिरफ्तार भी कर लिया है.

मुकेश यादव ने पत्नी सुषमा के साथ निर्दयता की हद पार की

ये सनसनीखेज मामला गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले मुकेश यादव की शादी साल 2023 में 23 साल की सुषमा के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही मुकेश और उसके परिजन दहेज को लेकर लगातार सुषमा को प्रताड़ित करते थे.

आरोप है कि इसी को लेकर मुकेश यादव और उसके परिजनों ने अब सुषमा की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक, गन्ने के खेत में पहले मुकेश यादव ने सुषमा का गला घोटा और फिर अपने कड़ा से उसकी आंखों कुचल दी. यहां तक की उसके चेहरे को भी बिगाड़ने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी ने सड़क हादसे की जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की.

पुलिस ने कर दिया खुलासा

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. जांच में सामने आ गया कि पति मुकेश यादव ने ही वारदात को अंजाम दिया है. मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति, सास, ननद और मौसा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

    follow whatsapp