सपा सांसद इकरा हसन ने बाबा समनदास मंदिर को दिया इतना बड़ा दान! सामने बैठे श्रद्धालु बजाने लगे तालियां

UP News: इकरा हसन ने धार्मिक सद्भाव को लेकर बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बाबा समनदास मंदिर को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

shamli mandir, MP Iqra Hasan, Iqra Hasan big announcement, Iqra Hasan in temple, Iqra Hasan donate 10 lakh rupees, Iqra Hasan MP fund, Iqra Hasan in Shamli, इकरा हसन, शामली, मंदिर, कैराना सांसद

शरद मलिक

30 Oct 2025 (अपडेटेड: 30 Oct 2025, 03:27 PM)

follow google news

 

यह भी पढ़ें...

UP News: कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने धार्मिक सद्भाव को लेकर बड़ा कदम उठाया है. सपा सांसद इकरा हसन ने बाबा समन दास मंदिर के निर्माण कार्य के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये की धनराशि दान देने की घोषणा की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के उन कस्बे में सोमवार को आयोजित ज्ञान भिक्षु महाराज की 173वीं जयंती के अवसर पर कैराना से सांसद इकरा हसन ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता के हितकारी कार्यों में रुकावटें पैदा करती है और जाति-बिरादरी के दबाव से भयभीत रहती है.

धार्मिक सद्भाव और सामाजिक एकता का दिया संदेश- इकरा हसन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सांसद ने धार्मिक सद्भाव और सामाजिक एकता का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, सरकार को जनसेवा से ऊपर जातिगत समीकरणों का ध्यान रखना पड़ता है, जिससे वंचित वर्गों का नुकसान हो रहा है.  उन्होंने आगे कहा, बाबा समन दास मंदिर के निर्माण कार्य के लिए वह अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये की धनराशि दान देने की घोषणा करती हैं. बता दें कि सपा सांसद के इस ऐलान के बाद श्रद्धालु तालियां बजाने लगे.

समाज में मजबूत होगी सद्भावना- इकरा हसन

सपा सांसद इकरा हसन ने मंदिर निर्माण को सामुदायिक विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में सद्भाव की भावना मजबूत होगी. कार्यक्रम का समापन भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ. 

    follow whatsapp