अमेठी के शैलेश सिंह ने खुलेआम छेड़खानी कर सारी हदें की पार, उधर पुलिस ने लड़की के भाई पर ही कर दिया केस

Amethi Crime News: बहन के साथ हुई छेड़खानी करने का विरोध करने पर भाई को ही पुलिस ने बना दिया अपराधी. आरोप है कि छेड़खानी करने वाले दबंग से ही शिकायती पत्र लेकर पुलिस ने भाई के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है.

तस्वीर में पीड़िता

अभिषेक त्रिपाठी

30 Oct 2025 (अपडेटेड: 30 Oct 2025, 04:48 PM)

follow google news

Amethi Crime News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. आरोप है कि यहां एक लड़की संग दबंग कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहे थे. बहन संग हो रही बदसलूकी की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचा युवक ही खुद मुकदमे का शिकार हो गया. पुलिस ने पीड़िता के भाई के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता का भाई न्याय के लिए कई दिनों ने थाने का चक्कर लगा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

मुंशीगंज कोतवाली का है ये मामला 

पूरा मामला जिले के मुंशीगंज कोतवाली के एक गांव का है. यहां की रहने वाली एक छात्रा को कुछ दबंग लोग रास्ते में छेड़छाड़ के साथ गंदे कमेंट्स करते थे. छात्रा लगातार इसका विरोध करती रही. लेकिन दबंग नहीं माने. आरोप है कि जब शैलेश सिंह नामक दबंग ने सारी हदें पार कर दीं तब छात्रा ने पूरी कहानी अपने भाई को बताई. भाई जब दबंगों को समझाने पहुंचा तो उसी के साथ मारपीट कर दी गई. 

छात्रा का भाई अपनी बहन को लेकर थाने में 24 अक्टूबर को शिकायत करने पहुंचा. दावा है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और समझौते का दबाव बनाने लगी. गंभीर आरोप ये है कि जब पीड़िता समझौते के लिए राजी नहीं हुई तब पुलिस ने दबंगों से शिकायती पत्र लेकर उसके भाई के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया.

पीड़ित छात्रा ने बताया कि 'हमारे साथ एक लड़का छेड़छाड़ करता था. हमने अपने भाई को बताया तो हमारे भाई के खिलाफ ही झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कर दिया. हम चाहते हैं कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाय.'

छात्रा के भाई ने बताया 'शैलेश सिंह हमारी बहन को परेशान करता था. हमारे साथ मारपीट भी की. लेकिन पुलिस ने हमारे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया है. इस मामले में थाना प्रभारी रवि सिंह ने बताया की छेड़छाड़ का मामला गलत है यह लोग ही उसके साथ मारपीट किए थे जिसके चलते मुकदमा लिखा गया है।

    follow whatsapp