जुमा और होली का बयान हो या सीएम योगी आदित्यनाथ की पहलवान वाली बात, संभल के CO रहे अनुज चौधरी बीते महीनों काफी चर्चाओं में रहे. अनुज चौधरी को लेकर अब लेटेस्ट अपडेट उनकी प्रमोशन का आया है. सीओ अनुज चौधरी अब ASP बन गए हैं. प्रमोशन का आदेश जारी होने के बाद CO अनुज चौधरी की वर्दी पर SP केके बिश्नोई और एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अशोक स्तंभ लगाया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि पहलवान अनुज चौधरी 2012 में स्पोर्ट्स कोटे से PPS अफसर बने थे. संभल में हुई हिंसा के बाद अनुज चौधरी अपने बयानों और ऐक्शन को लेकर काफी चर्चा में आए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुज चौधरी खेल कोटे से एडिशनल एसपी बनने वाले राज्य के पहले अफसर बन गए हैं.
चर्चा में रहे अनुज चौधरी के बेबाक बोल
अपनी पुलिस सेवा के दौरान अनुज चौधरी कई बार सुर्खियों में रहे हैं. संभल हिंसा और होली व जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने को लेकर उनके बयान काफी चर्चा में रहे थ. तब उन्होंने कहा था, "होली साल में एक बार आती है, जबकि जुम्मे की नमाज 52 बार, अगर किसी को होली के रंगों से परहेज है, तो वे उस दिन घर पर रहें." संभल हिंसा के दौरान भी उन्होंने कहा था कि 'वह मरने के लिए फोर्स में भर्ती नहीं हुए हैं.'
ये भी पढ़ें: संभल पुलिस चौकी में सांप छोड़ने वाला अरशद मुल्ला पकड़ाया! इसकी पत्नी तरन्नुम को सीओ अनुज चौधरी ने क्यों भेजा था जेल?
कौन हैं अनुज चौधरी?
पुलिस सेवा में आने से पहले अनुज चौधरी एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे हैं. वह मूल रूप से वह मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं. 1997 से 2014 तक वह लगातार राष्ट्रीय चैंपियन रहे. 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में उन्होंने दो रजत पदक जीते. 2005-2009 की एशियाई चैंपियनशिप में भी उन्हें पदक मिला. 2010 के नई दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता. 2004 के एथेंस ओलंपिक में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया. अपनी कुश्ती की उपलब्धियों के लिए उन्हें 'शेर-ए-हिंद', 'भारत कुमार', 'उत्तर प्रदेश केसरी' और 'वीर अभिमन्यु' जैसे कई प्रतिष्ठित खिताब भी मिले हैं.
ADVERTISEMENT
