इटावा कांड Exclusive: 1.37 मिनट तक हुआ तांडव! अहीर रेजिमेंट और पुलिस के बीच ये सब हुआ

Etawah incident Exclusive: इटावा के दांदरपुर गांव में गुरुवार को भारी बवाल मचा. पुलिस पर पथराव हुआ. पुलिस ने हवाई फायरिंग की. देखें घटना ना एक्सक्यूसिव वीडियो.

Etawah Breaking News

अमित तिवारी

• 04:17 PM • 26 Jun 2025

follow google news

Etawah Breaking News: उत्तर प्रदेश का इटावा जिला इस वक्त चर्चा के केंद्र में है. आपको बता दें कि इटावा के दांदरपुर गांव में सबसे पहले यादव कथावाचकों संग बदसलूकी हुई. जिन कथावाचकों के साथ बदतमीजी हुई पुलिस ने उन्हीं के ऊपर छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज किया. यादव कथावाचकों पर केस दर्ज होने के बाद तब बवाल मचा जब अहीर रेजिमेंट की मांग करने वालों और गगन यादव के लोगों ने दांदरपुर गांव की तरफ कूच कर दिया. इस दौरान दांदरपुर गांव में जमकर बवाल मचा.

यह भी पढ़ें...

भीड़ गांव के अंदर जाना चाहती थी. मगर पुलिस ने भीड़ को बाहर ही रोकने की कोशिश की. आरोप है कि इसी दौरान पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया. पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूटे. पुलिस ने भीड़ पर काबू करने के लिए हवाई फायरिंग भी की. अब इसी हवाई फायरिंग का एक वीडियो वायल हो रहा है. आपको बता दें कि भीड़ पुलिस पर बीकाबू होकर पथराव कर रही थी, तब एक पुलिसकर्मी ने बंदूक निकालकर स्थिति काबू करने के लिए हवाई फायर किया. आपको बता दें कि जिस पुलिसकर्मी ने फायरिंग की उसकी वर्दी पर तीन सितारे हैं. इस हिसाब से यह पुलिसकर्मी इन्स्पेक्टर रैंक का अधिकारी है. हालांकि, पुलिसकर्मी का नाम अभी सामने नहीं आया है. 

देखें घटना का Exclusive वीडियो:  

पुलिस ने घटना को लेकर क्या बताया?

घटना पर बयान देते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीशचंद्र ने कहा, "कुछ लोगों के द्वारा उपद्रव करने की कोशिश की गई थी. इन सबको नियंत्रण में कर लिया गया है. शांति व्यवस्था कायम है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विधि के अनुसार इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. अब शांति है. पूछताछ की जा रही है. गांव के बाहर फोर्स तैनात है.  पहले भी तैनात थी. कुछ गाड़ियां भी सीज की गई हैं.

ये भी पढ़ें: ब्राह्मणों के गांव पर चढ़ गया 'अहीर रेजिमेंट'! बवाल मचा तो अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

    follow whatsapp