Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दहेज के लालच में एक दूल्हा बारात लेकर बिना शादी किए ही लौट गया. मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी गांव का है, जहां भुता थाने के लहिया गांव से बारात आई थी. शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थीं. घर में खुशी का माहौल था. मगर आरोप है कि शादी के दिन जयमाला के समय मंच पर दूल्हे ने दो लाख रुपये और दहेज में मांग लिए. जब लड़की पक्ष यह रकम देने में असमर्थ रहा, तो बारात बिना शादी किए लौट गई.
ADVERTISEMENT
मामला हाथापाई तक पहुंचा
बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष ने पहले ही करीब 15 लाख रुपये की नकद व सामान दहेज में दिया था. इसके बावजूद दूल्हे ने अचानक और रुपये मांग लिए. जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया. मारपीट की स्थिति बन गई, जिसके बाद बारातियों ने धीरे-धीरे घर खाली करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: बरेली का शख्स कर रहा था उत्तराखंड में दूसरी शादी, पहली पत्नी पुलिस लेकर मंडप पहुंच गई, आगे गजब हुआ
दुल्हन और उसका परिवार सदमे में
दुल्हन और उसका परिवार सदमे में है. दुल्हन मंडप में दूल्हे का इंतजार करती रह गई, लेकिन वो वापस लौट गया. लड़की के भाई ने बताया कि उन्होंने समाज और परिवार की इज्जत के कारण अब तक कोई केस दर्ज नहीं कराया है. फिलहाल पारिवारिक स्तर पर मामला सुलझाने की कोशिश हो रही है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने भोजीपुरा थाने में इस घटना की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें न्याय नहीं मिला.
ADVERTISEMENT
