इन किताबों से मैं अपना महल बना लूंगी! झोपड़ी पर प्रशासन के बुलडोजर एक्शन के दौरान बच्ची ने जो काम किया, जान लाजिए

UP News: अंबेडकर नगर में प्रशासन का बुलडोजर एक घर पर चल रहा था. प्रशासन का दावा था कि ये सरकारी जमीन है, जिसपर अवैध कब्जा कर ऱखा है. इस एक्शन के दौरान उस परिवार की एक बच्ची ने जो किया, उसका वीडियो अब हर जगह वायरल हो रहा है.

up news

केके पांडेय

24 Mar 2025 (अपडेटेड: 24 Mar 2025, 10:15 AM)

follow google news

UP News: झोपड़ी तुम आज गिरा दो, ये किताब रही तो मैं यहां महल बना लूंगी…उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है. यहां एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बच्ची की झोपड़ी पर बुलडोजर चल रहा था, तभी बच्ची भागी और अपने टूटते आशियाने से अपनी कॉपी-किताब निकाल लाई. 

यह भी पढ़ें...

इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि जैसे ये मासूम कह रही हो कि मेरी झोपड़ी तुम आज गिरा दो, ये किताब रही तो मैं यहां महल खुद बना लूंगी. बता दें कि इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो बच्ची वीडियो में दिख रही है, वह क्लास-1 में पढ़ती है.

जानिए पूरा मामला

अंबेडकर नगर के जलालपुर तहसील के अजईपुर गांव की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. कक्षा-1 में पढ़ने वाली एक लड़की बुलडोज़र कार्रवाई के दौरान अपनी कॉपी किताब लेकर भागते हुए दिख रही है. 

दरअसल जलालपुर तहसील के अजईपुर गांव में 21 मार्च के दिन प्रशासन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया. उस जमीन पर मनोज यादव के परिवार का दावा है वह लोग पिछले लगभग 40 सालों से रह रहे हैं. पहले यह जमीन आबादी में दर्ज थी. इसका केस भी कोर्ट में चल रहा है. 

बताया जा रहा है कि तहसील प्रशासन ने मनोज यादव को जमीन खाली करने का नोटिस भी दिया था  और जब नोटिस की अवधि समाप्त हो गई तो 21 मार्च को जलालपुर तहसील प्रशासन जमीन खाली करवाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गया और एक्शन शुरू हो गया.

आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल के घर के सामने है जमीन

पीड़ित मनोज यादव ने जलालपुर तहसील प्रशासन पर गांव के ही एक आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. दरअसल ये जमीन.दिव्यांशु पटेल के घर के सामने ही है. बता दें कि बुलडोजर कार्रवाई के दौरान ही इस परिवार की क्लास-1 में पढ़ने वाली बच्ची फौरन अपने घर गई और वहां से अपनी कॉपी-किताब उठा ले आई. बता दें कि इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी बच्ची की मदद की थी.

वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp