भारतीय रेलवे ने सैनिकों के गांव के रूप में मशहूर गाजीपुर जिले के गहमर रेलवे स्टेशन को एक बड़ी सौगात दी है. नई दिल्ली से इस्लामपुर के बीच चलने वाली डाउन मगध एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20802) का ठहराव अब गहमर स्टेशन पर भी होगा. यह नई सुविधा 10 अगस्त से शुरू होगी, जिससे इस क्षेत्र के हजारों सैनिकों और आम लोगों को आवागमन में काफी आसानी होगी.
ADVERTISEMENT
यहां नीचे देखिए नॉर्दर्न रेलवे का आधिकारिक एक्स पोस्ट
ये भी देखें: पहली बार चलाई गई 4.5 किलोमीटर लंबी गुड्स ट्रेन, देखें 354 वैगन वाली इस रुद्रास्त्र ने कैसे रचा इतिहास
गहमर स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस के ठहराव से सैनिकों को मिलेगी राहत
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गहमर को सैनिकों का गांव कहा जाता है, जहां के हजारों युवा भारतीय सेना में जाकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं. इन सैनिकों और उनके परिवारों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब तक अप दिशा की मगध एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20801) का ठहराव इस स्टेशन पर होता था, लेकिन अब डाउन दिशा की ट्रेन के रुकने से यात्रियों को एक बड़ी राहत मिलेगी.
अन्य स्टेशनों के समय में हुआ बदलाव
इस नए ठहराव के कारण डाउन मगध एक्सप्रेस (20802) के जमानिया और दिलदारनगर स्टेशन पर रुकने के समय में भी बदलाव किया गया है. 10 अगस्त से, ट्रेन संशोधित समय के अनुसार, जमानिया स्टेशन पर सुबह 9:38 बजे पहुंचकर 9:40 बजे रवाना होगी और दिलदारनगर स्टेशन पर सुबह 9:52 बजे पहुंचकर 9:54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
ADVERTISEMENT
