Raja Bhaiya and Bhanvi Singh: प्रतापगढ़ की कुंडा रियासत के युवराज और यूपी के बाहुबली राजा भैया इन दिनों अपनी पत्नी भानवी सिंह के साथ विवादों को लेकर भारी चर्चाओं में हैं. भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज करवाया है और उनपर कई गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. भानवी सिंह ने एफआईआर में कई पन्नों में शादी के बाद से लेकर अब तक की अपनी सारी कहानी बताई है और बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
भानवी सिंह ने अपने पति के खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने, अवैध संबंध बनाने समेत कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. कई पन्नों की एफआईआर कॉपी में भानवी सिंह ने अपनी मृत बच्ची का भी जिक्र किया है और उसकी भी पुरी कहानी बताई है.
FIR में भानवी सिंह ने ये बताया
FIR में भानवी सिंह ने बताया, एक कठिन गर्भावस्था के बाद मैंने 3.07.1998 को जुड़वां बेटियों को जन्म दिया. मुझे उम्मीद थी कि अब जब बेटियां पैदा हो गई हैं, तो मेरा पति उनकी देखभाल में मेरी मदद करेगा और एक पिता के रूप में जिम्मेदारी निभाएगा. मुझे लगा कि अब रघुराज हमें प्यार करेंगे और हमसे स्नेह करेंगे.
भानवी सिंह ने आगे बताया, मेरी सारी उम्मीदें तब टूट गईं जब उन्होंने अपनी पितृसत्तात्मक सोच को उजागर किया. वह बेटियों के जन्म से खुश नहीं थे. वह बेटा चाहते थे. मगर 13.07.1998 को एक बेटी का निधन हो गया. वह काफी कमजोर पैदा हुई थी.
भानवी सिंह ने बताया कि इस दौरान भी उनके पति उनके साथ नहीं रहे. इससे उनका दर्द और बढ़ गया. बेटी की मौत के दुख को भी उन्हें अकेले ही सहना पड़ा. उनको रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की तरफ से कोई समर्थन नहीं मिला.
आपको बता दें कि एफआईआर में भानवी सिंह ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उनका अपनी साली के साथ अवैध संबंध था. फिलहाल राजा भैया की तरह से भानवी सिंह के आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है. राजा भैया ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मगर ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
दोनों के अब कितने बच्चे हैं?
बता दें कि राजा भैया और भानवी सिंह के 4 बच्चे हैं. दोनों के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. अब देखना ये होगा कि राजा भैया इन आरोपों पर क्या जवाब देते हैं.
ADVERTISEMENT
