DDU जंक्शन से 160 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रायल ट्रेन, ये वीडियो देख आपको स्पीड के थ्रिल का होगा अंदाजा

DDU Junction trial 160 kmph speed: DDU जंक्शन से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल ट्रेन दौड़ी. देखिए तेज रफ्तार वाली इस ट्रेन का धमाकेदार वीडियो और जानिए इससे जुड़ी खास बातें.

DDU ट्रायल ट्रेन

उदय गुप्ता

05 Apr 2025 (अपडेटेड: 05 Apr 2025, 01:24 PM)

follow google news

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत और रोमांच से भरी खबर है. बहुत जल्द इस व्यस्त रेल रूट पर ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी. इसी दिशा में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन से धनबाद जंक्शन के बीच हाईस्पीड ट्रायल ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ें...

130 से 160 किमी प्रति घंटे की ओर रेलवे का बड़ा कदम

फिलहाल दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनें अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं. लेकिन रेल मंत्रालय अब इस रूट पर ट्रेनों की गति बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटा करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है.
शुक्रवार को हुई ट्रायल रन में ट्रेन ने DDU से धनबाद तक की दूरी 160 की रफ्तार से तय की, और फिर धनबाद से लौटकर DDU तक दोबारा इतनी ही रफ्तार में सफल ट्रायल किया गया.

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा- ट्रैक अपग्रेडेशन लगभग पूरा

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बताया कि, 'दिल्ली-हावड़ा रेल रूट को हाईस्पीड के लिए तैयार करने का काम कई सालों से चल रहा है. NCR, ECR और Eastern Railway तीनों जोन मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं. पूर्व मध्य रेल (ECR) में पटरियों के अपग्रेडेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसी वजह से हमने यह ट्रायल किया, ताकि RDSO द्वारा किए जाने वाले अंतिम ट्रायल से पहले खुद की तैयारियों को जांच सकें.' 

यह भी देखें: गर्मी की छुट्टियों में यात्रा को लेकर ना हों परेशान, रेलवे चला रहा है समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे ट्रैक के आसपास जानवरों की आवाजाही रोकने के लिए कई जगह फेंसिंग कर दी गई है, और बाकी जगहों पर भी यह काम तेजी से चल रहा है. इसका मकसद केवल गति नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और जनधन की रक्षा भी है.

ट्रायल ट्रेन में सवार थे रेलवे के आला अधिकारी

इस विशेष ट्रायल ट्रेन में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ ही विभिन्न रेल मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक और परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी सवार थे. इस यात्रा के दौरान अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर ट्रेन की क्षमता और स्थिरता का मूल्यांकन किया गया.

वीडियो देखिए: जब 160 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

इस स्पीड ट्रायल का एक सीसीटीवी और ऑन-ग्राउंड वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन की तेज रफ्तार और ट्रैक पर उसकी स्थिरता को महसूस किया जा सकता है.

यात्रा का समय होगा कम, सफर होगा सुरक्षित

रेलवे की इस पहल से ना सिर्फ दिल्ली-हावड़ा के बीच यात्रा का समय घटेगा, बल्कि यात्रियों को एक बेहतर, तेज़ और सुरक्षित रेल अनुभव मिलेगा. अब उम्मीद है कि जल्द ही RDSO (Research Design and Standards organization) द्वारा अंतिम ट्रायल के बाद इस रूट पर 160 किमी प्रति घंटे की नियमित ट्रेनें शुरू कर दी जाएंगी.

 

    follow whatsapp