UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मेरठ यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि एसटीएफ मेरठ यूनिट ने ऑपरेशन के दौरान मुजफ्फरनगर में शाहरुख पठान को ढेर कर दिया है. शाहरुख पठान संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था और पुलिस को इसकी काफी तलाश थी. मुजफ्फरनगर में इसका सामना एसटीएफ से हो गया. एनकाउंटर के दौरान शाहरुख पठान को गोली लगी और वह गंभीर घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. मगर यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
कौन था शाहरुख पठान?
शाहरुख पठान के पिता का नाम जरीफ है. वह मुजफ्फरनगर के खलापार का रहने वाला है. शाहरुख पठान संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर है. इसपर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.
इसके कांड भी जान लीजिए
शाहरुख पठान पर आरोप था कि इसने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. गिरफ्तार होने के बाद इसे जेल भेजा गया था. यहां उसकी मुलाकात संजीव जीवा से हुई थी. इस दौरान वह मुख्तार अंसारी के भी संपर्क में आ गया था. इसके बाद से वह संजीव जीवा के लिए काम करने लगा. इसके बाद यह फरार हो गया और इसने हरिद्वार के कंबल व्यापारी की हत्या कर दी. ये हत्याकांड भी संजीव जीवा के इशारे पर ही किया गया था.
शाहरुख पठान पर आरोप है कि इसने जिस आसिफ जायदा को मारा था, उसके पिता की भी हत्या इसी ने की थी, क्योंकि वह केस में गवाह थे. इसके बाद पुलिस ने इसे पकड़ लिया था और जेल भेज दिया गया था.
जेल से बाहर आया तो फिर हुआ एक्टिव
कुछ महीने पहले ही ये बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आया था. आरोप है कि बाहर आते ही इसने अपने खिलाफ गवाही देने वालों को धमकाना शुरू कर दिया. इस दौरान संभल में इसने हत्या का प्रयास भी किया. इस मामले में इसके खिलाफ केस दर्ज था और ये फरार चल रहा था. इसी बीच अब एसटीएफ ने इसे एनकाउंटर में मार गिरा दिया.
ADVERTISEMENT
