लखनऊ में बीच सड़क पर आग का शोला बनी चलती कार, चारों तरफ सायरन का शोर, खौफनाक था पूरा मंजर!

लखनऊ में गुरुवार को एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला है. लखनऊ के गोमतीनगर में समतामूलक चौरारे पर एक चलती कार में अचानक आग लग…

आशीष श्रीवास्तव

• 04:13 PM • 03 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

लखनऊ में गुरुवार को एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला है.

लखनऊ के गोमतीनगर में समतामूलक चौरारे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई.

मारुति की स्विफ्ट डिजायर कार रास्ते में थी अचानक धू-धू कर जल उठी.

इस दौरान लखनऊ की इस सड़क पर अच्छा-खासा ट्रैफिक भी था और सायरनों का शोर सुना जा सकता था.

हालांकि एक अच्छी बात यह रही कि समतामूलक चौराहे पर हुए इस हादसे में कार चालक बच गए.

कार चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

आग लगने की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है.

नीलगाय के बच्चे को अजगर ने निगला.

    follow whatsapp