पत्नी तमन्ना और उसकी बुआ के बेटे की प्राइवेट तस्वीरें, चैट देख बुलंदशहर के सपा नेता सोहित के उड़े होश! वीडियो पोस्ट कर उठाया ये कदम

बुलंदशहर में सपा नेता सोहित कुमार ने जिंदगी खत्म करने से पहले वीडियो पोस्ट कर पत्नी और उसकी बुआ के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए. जानें क्या है पूरा मामला.

Sohit Kumar, Bulandshahr news

मुकुल शर्मा

• 09:58 AM • 17 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो प्रेम और रिश्तों पर से भरोसा उठाने वाला है. यहां समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता सोहित उर्फ जयदेव बौद्ध ने अपनी पत्नी पर उसी के बुआ के लड़के और चचेरे भाई के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली है. सोहित ने एक्सट्रीम स्टेप उठाने से पहले एक मार्मिक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. अब सोहित का परिवार केस दर्ज कर इंसाफ की मांग कर रहा है. 

यह भी पढ़ें...

इस वीडियो में सोहित ने अपनी पत्नी की निजी चैट और तस्वीरों का जिक्र करते हुए अपना दर्द बयान किया है. 

आखिरी वीडियो में सोहित ने क्या-क्या बताया?

सोहित ने अपने अंतिम वीडियो में पत्नी तमन्ना और उसके संबंधियों की तरफ से की जा रही प्रताड़ना का पूरा जिक्र किया है. इस वीडियो में सोहित ने तमन्ना की तस्वीरें और चैट भी पब्लिक कर दी हैं. सोहित ने अपने प्रेम विवाह की पूरी कहानी बताई है. सोहित ने दावा किया है कि उसने तमन्ना को तब अपनाया था जब उसके परिवार के पास उसकी ट्यूशन फीस तक देने की स्थिति नहीं थी. सोहित और तमन्ना ने तीन साल पहले शादी की थी और एक महीने बाद कोर्ट में रजिस्टर भी कराया था. 

अपने चचेरे भाई से ही बन गए तमन्ना के संबंध? 

सोहित ने वीडियो में आरोप लगाया है कि तमन्ना के उसकी अपनी बुआ के लड़के और चचेरे भाई अर्जुन के साथ वो संबंध हैं, जो सिर्फ एक पति-पत्नी के बीच होते हैं. सोहित ने वीडियो में दावा किया है कि उसके पास तमन्ना और उसके चचेरे भाई की ऐसी तस्वीरें और चैट हैं जिससे इस बात की पुष्टि होती है. सोहित ने बताया कि शादी के बाद से ही तमन्ना और उसके चचेरे भाई अर्जुन कुमार के बीच अवैध संबंधों का शक था. 

इसके बाद उसने तमन्ना की जीमेल आईडी से उसकी इंस्टाग्राम आईडी को ट्रैक किया. ये जीमेल आईडी सोहित ने ही बनाई थी, इसलिए इसका पासवर्ड उसके पास था और तमन्ना ने इसे बदला नहीं था. सोहित के मुताबिक इंस्टाग्राम चैट में उसे तमन्ना और अर्जुन की निजी चैट और तस्वीरें मिलीं, जिनमें उसने देखा कि दोनों के बीच वैवाहिक संबंधों की तरह नजदीकियां थीं. तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम बदल दिया था और वैनिश मोड में चैट करती थी. ऐसा इसलिए ताकि मैसेज तुरंत डिलीट हो जाएं.

सोहित ने यह भी खुलासा किया कि तमन्ना ने अर्जुन को महंगे गिफ्ट्स, जैसे पर्स, पेन और की-चेन दिए थे.सोहित ने बताया कि तमन्ना ने उनके साथ वैवाहिक जीवन छोड़कर दिल्ली में पढ़ाई के बहाने अर्जुन के साथ समय बिताना शुरू कर दिया. जब सोहित ने इसका विरोध किया, तो तमन्ना के भाइयों ने उन्हें धमकाया और शादी के फोटो-वीडियो जलाकर तलाक के लिए दबाव बनाया. सोहित ने डर के कारण तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर कर दिए.

पुलिस ने शुरू की जांच 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे खुरजा नगर थाने को सूचना मिली कि नेहरूपुर निवासी सोहित ने अपने घर में जान दे दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. 16 अगस्त को सोहित के भाई रोहित ने खुरजा नगर थाने में तहरीर देकर तमन्ना और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. पुलिस ने सोहित के वीडियो को सबूत मानते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. 

सोहित की बहन पूजा और बहनोई विक्रम ने पुष्टि की कि सोहित ने मृत्यु से कुछ समय पहले यह वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने तमन्ना और उसके परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पूजा ने रोते हुए कहा कि मेरे भाई ने सबूतों के साथ सच्चाई उजागर की. हम चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की त्रासदी न झेले.

    follow whatsapp