पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन, राजनाथ सिंह बोले- रावलपिंडी तक…

UP News: ब्रह्मोस मिसाइल भारत-रूस का ज्वाइंट वेंचर है. लखनऊ में इसका प्रोडक्शन आज से शुरू होगा. इसे देश की सैन्य क्षमता से जुड़ा बड़ा कदम बताया जा रहा है.

Lucknow Brahmos Aerospace Integration

संतोष शर्मा

• 02:12 PM • 11 May 2025

follow google news

UP News:  लखनऊ में आज ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का शुभारंभ किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल तरीके से उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि 80 हेक्टेयर में बनाई गई ब्रह्मोस मिसाइल की प्रोडक्शन यूनिट 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है. इस यूनिट का निर्माण 3.5 साल में बनकर तैयार हुआ है.

यह भी पढ़ें...

लखनऊ के इस यूनिट में जो ब्रह्मोस मिसाइल बनाई जाएगी, उनकी मारक क्षमता 290 से 400 किलोमीटर तक की होगी. ये मिसाइल  ध्वनि से 3 गुना स्पीड यानी 2.8 mac की स्पीड से टारगेट पर अटैक करेंगी. बता दें कि इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की धमक रावलविंडी तक पहुंची है.

भारत और रूस ने मिलकर बनाई ब्रह्मोस

बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत-रूस का ज्वाइंट वेंचर है. लखनऊ में इसका प्रोडक्शन आज से शुरू होगा. लखनऊ में शुरू हो रहे एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी से एक साल में 80 से 100 ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण होगा और 100 से 150 मिसाइल नेक्स्ट जेनरेशन की बनेगी.

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है…’, पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बीच इंडियन एयरफोर्स ने ये बड़ी जानकारी दी

राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत ने पाकिस्तान में धुसकर स्ट्राइक की है. अब आतंकियों के लिए सीमा पार की जमीन भी सुरक्षित नहीं है. हमने आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया है. भारत ने पाकिस्तान के अंदर जाकर हमले किए हैं. रक्षा मंत्री ने आगे कहा, भारतीय सेना ने शौर्य के साथ संयम का परिचन दिया है. सेना की घमक रावलपिंडी तक पहुंची है.  

ऑपरेशन सिंदूर ने दिलाया इंसाफ- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, जिन भारत विरोधी और आतंकी संगठनों ने भारत माता के मस्तक पर हमला करके कई सिंदूर मिटाए थे, उन्हें भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के माध्यम से इंसाफ़ दिलाने का काम किया है. इसके लिए आज सारा देश भारतीय सेनाओं का अभिनंदन कर रहा है.

    follow whatsapp